लुधियाना में कनाडा भेजने के नाम पर एक युवक से 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। छपार गांव के कवरपाल सिंह के साथ नानोवाल कलां के तीन लोगों ने धोखाधड़ी की है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कवरपाल सिंह की मुलाकात जंग सिंह, उनके बेटे मनप्रीत सिंह और बेटी अमनदीप कौर से हुई थी। तीनों ने उसे कनाडा भेजने का वादा किया। आरोपियों ने पासपोर्ट और अन्य जरूरी कागजात हासिल कर उस से 18 लाख रुपए ले लिए। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद आरोपियों ने कवरपाल को वीजा दिया। जब वह एयरपोर्ट जाने के लिए निकला, तो रास्ते में वीजा और टिकट की जांच में पता चला कि वीजा जाली है। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। चौकी छपार के इंचार्ज एसआई गुरदीप सिंह के अनुसार, जांच के बाद थाना जोधा में आज तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी श्री फतेहगढ़ साहिब जिले के नानोवाल कलां गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल तीनों फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लुधियाना में युवक से 18 लाख ठगे:कनाडा जाना चाहता था, एजेंट ने कैश लेकर फेक वीजा दिया
8