पंजाब के लुधियाना के टिब्बा रोड की रहने वाली महिला ने शिंगार पुलिस चौकी में सरकार बस के कंडक्टर खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उसने शिकायत में बस कंडक्टर और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगाए। वहीं कंडक्टर पर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करने भी शिकायत दी। जानकारी देते हुए टिब्बा रोड की रहने वाली महिला दर्शना ने कहा कि वह बेटी के साथ श्री मुक्तसर साहिब से लौट रही थी। शुक्रवार शाम के वक्त उन्होंने वहां से लुधियाना के लिए सरकारी बस पकड़ी। उसका कहना है कि बस के कुछ दूर चलने के बाद वह कंडक्टर वाली खाली सीट पर जाकर बैठ गई। उसका आरोप है कि कंडक्टर ने उससे बुरा व्यवहार किया और सीट से उठा दिया। छेड़छाड़ का किया विरोध तो कंडक्टर ने बीच रास्ते उतारने के लिए रोकी बस महिला का का आरोप है कि इसके बाद कंडक्टर वहां सीट पर बैठी उसकी बेटी के पास आकर खड़ा हो गया और उसे घूरने लगा। जब उसने विरोध किया तो कंडक्टर ने उन्हें बीच रास्ते उतारने के लिए बस खड़ी कर दी। जब वह दोनों नहीं उतरी तो वह मोगा में बस थाने में ले गया। उसने उन पर टिकट न लेने का आरोप लगाया, जबकि उन लोगों ने टिकटें ली हुई थी। उसका कहना है कि वहां पुलिस वाले ने जब उन दोनों को बस में ले जाने के लिए कहा तो वह वहां से चल पड़े। रास्ते में फिर उन्हें बस से नीचे उतारने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं उतरीं। उसका कहना है कि इसी बीच उसने अपने पति को फोन पर सारी बात बताई। पति के साथ की मारपीट,बेटी के साथ की छेड़खानी बस जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंची तो उसका पति वहां आ गया। महिला का आरोप है कि कंडक्टर ने बाकी सवारियों को उतार दिया, लेकिन उन्हें नहीं उतरने दिया और बस को तेज रफ्तार से ड्राइवर बस स्टैंड के निकट खाली जगह पर ले आया। वहां दूसरी बसें भी खड़ी थी। देखकर उसका पति भी भागकर उनके पीछे आया। महिला का आरोप है कि वहां कंडक्टर ने उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करनी की कोशिश की। इसी बीच उसका पति भी वहां आ गया। जब उसने विरोध किया तो कंडक्टर व ड्राइवर ने वहां मौजूद अपने दूसरे साथियों को भी बुला लिया। जिसके बाद उन लोगों ने उसके पति को पीटना शुरू कर दिया। महिला का कहना कि उसके पति को पीटते हुए की उनके पास वीडियो भी है। जब उसकी बेटी व उसने बचाव करना चाहा तो उन लोगों ने उन्हें भी बालों से पकड़कर पीछे किया और थप्पड़ मारे। किसी तरह उसने अपने पति को वहां से भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मैडीकल के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जिसके बाद उन्होंने अपना मैडीकल करवाया। मामले के बारे में बस स्टैंड चौकी पुलिस जांच कर रही है।
लुधियाना में सरकारी बस कंडक्टर पर मारपीट-छेड़खानी के आरोप:बेटी के साथ सफर कर रही थी महिला,बोली-बीच रास्ते उतारने की कोशिश,पति को भी पीटा
1