पंजाब के लुधियाना में शिव पुरी चौक लुधियाना-जालंधर हाईवे पर दो युवकों ने सरेआम हवाई फायरिंग की। एक-दूसरे को ये युवक गोली चलाने सीखा रहे थे। इन युवकों द्वारा कानून की उल्लंघना करता हुआ गोलियां चलाई और फायरिंग की वीडियो भी बनाई। एक युवक दूसरे को गोली चलाना सीखा रहा है कि गोली चलाते समय कैसे पिस्टल पर ग्रिप बनाना है। वीडियो जब सोशल मीडिया पर सामने आई तो पुलिस को पहले तो लोकेशन ट्रेस करने में काफी दिक्कत हुई। लोकेशन पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच की। कई सीसीटीवी चैक किए तो पता चला कि कुछ युवकों ने शिवपुरी चौक नजदीक जमकर हुल्लड़बाजी की। हुल्लड़बाजी करते समय युवकों ने चलाई गोलियां हुल्लड़बाजी दौरान इन युवकों ने सरेआम हवा में गोलियां चलाई। वीडियो जब सीनियर अधिकारियों तक पहुंची तो आरोपियों पर थाना दरेसी की पुलिस मामला दर्ज किया।मामले की जांच ASI दविंदर सिंह कर रहे है। पुलिस ने दो युवकों पर धारा 125 BNS 25/ 27/54/59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान हरजाप सिंह चंडीगढ़ रोड सैक्टर 32 A और मोहित खन्ना के रूप में हुई है। फिलहाल अभी दोनों आरोपी फरार है। दोनों युवकों का पिछला रिकार्ड पुलिस खंगाल रही है। जिन पिस्टल से फायर किए है उसकी भी जांच की जा रही है कि ये लाइसेंसी है या अवैध है। यदि ये पिस्टल लाइसेंसी हुआ तो इसका लाइसेंसी भी रद्द किया जाएगा। इस मामले में जल्द ही पुलिस के सीनियर अधिकारी खुलासा करेंगे।
लुधियाना में हाईवे पर सरेआम हवाई फायरिंग,VIDEO:एक युवक दूसरे को सिखा रहा गोली चलाना,वीडियो वायरल के बाद FIR
15