लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई है. इंग्लिश टीम का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में पचासा तक नहीं ठोक पाया. वहीं भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे, जिन्होंने कुल 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए.
इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बुरा हाल होने का एक मुख्य कारण लॉर्ड्स पिच का स्लो होना भी है. याद दिला दें कि भारत और इंग्लैंड, दोनों टीमों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे. इस कारण किसी को बढ़त नहीं मिली थी. अब इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए, जिनके बल्ले से 40 रन निकले.
भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जिन्होंने बेन डकेट को सिर्फ 12 के स्कोर पर चलता किया. विकेट को सेलिब्रेट करते समय सिराज का कंधा डकेट से टकरा गया था, जिसके कारण जमकर बवाल भी मचा है. इंग्लैंड ने 50 के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए थे. हैरी ब्रूक का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, जो 23 रन बनाकर आउट हो गए. जो रूट और बेन स्टोक्स ने एक बार फिर काफी समय तक भारतीय टीम को विकेट के लिए तरसाया, दोनों ने मिलकर 67 रनों की बेहद अहम साझेदारी की. रूट ने 40 रन और स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 193 रनों का लक्ष्य मिला है. इंग्लैंड को 200 रनों से नीचे रोकने में वाशिंगटन सुंदर ने सबसे बड़ा योगदान दिया, जिन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन भेजा. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए. लॉर्ड्स मैदान पर भारतीय टीम कभी 150 रनों का टारगेट भी चेज नहीं कर पाई है. टीम इंडिया का यहां सबसे बड़ा रन चेज 136 रनों का है, जो 1986 में कपिल देव की कप्तानी में आया था.
यह भी पढ़ें:
Watch: हेड कोच गौतम गंभीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में खुलेआम दी गाली? जो रूट के विकेट पर रिएक्शन वायरल
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का ‘टोटल धमाल’, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे सुंदर; सिराज-बुमराह भी चमके, भारत के सामने 193 का लक्ष्य
2