लॉर्ड्स में भारत की हार के पांच बड़े कारण, सिर्फ मुंह चलाते रह गए कप्तान गिल; जानें कौन-कौन जिम्मेदार

by Carbonmedia
()

England Defeat India At Lord’s: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की शिकस्त हुई है. इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच 22 रनों से जीत लिया है. रवींद्र जडेजा भारत की तरफ से आखिर तक बल्लेबाजी करते रहे. जडेजा ने केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सभी के साथ बल्लेबाजी की और भारत के स्कोर को 71 से 170 तक पहुंचाया. लेकिन आखिर में टीम इंडिया की हार हुई. लेकिन इस टेस्ट मैच में भारत की हार के वो 5 कारण कौन से हैं, आइए जानते हैं.
जायसवाल का नहीं चला बल्ला
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल लॉर्ड्स टेस्ट में पूरी तरह से फेल साबित हुए. जायसवाल ने पहली पारी में 8 गेंदों में 13 रन बनाए. जायसवाल ने इस पारी में आते ही तीन चौके जड़ दिए थे, लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपनी विकेट गंवा बैठे. वहीं दूसरी पारी में यशस्वी बिना खाता खोले ही फिर एक बार आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. जायसवाल के आउट होते ही दवाब निचले क्रम के बल्लेबाजों पर बढ़ गया.
नंबर 3 पर नहीं सेट हो रहे करुण नायर
करुण नायर बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर सफल साबित नहीं हो पा रहे. करुण जैसे ही सेट होने की कोशिश करते हैं, वैसे ही विकेट गंवा बैठते हैं. पहली पारी में करुण 62 गेंदों में 40 रन बना चुके थे, लेकिन वे पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. वहीं जब दूसरी पारी में भारत को इस खिलाड़ी से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, तब करुण ने 14 के स्कोर पर ही विकेट गंवा दी. करुण तीनों टेस्ट मैचों में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज फेल
भारत की लॉर्ड्स में हार के जिम्मेदार ऊपरी क्रम के बल्लेबाज रहे. केएल राहुल के अलावा किसी खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. जायसवाल और करुण के अलावा इस मैच में कप्तान शुभमन गिल भी फीके पड़े. गिल ने पहली पारी में 16 रन और दूसरी पारी में केवल 6 रन बनाए. गिल ने पिछले दोनों टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस मैच में गिल का केवल एग्रेशन ही नजर आया, बल्ले से रन नहीं.

चौथे दिन ही हार गया था भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच ये मैच जरूर पांचवें दिन तक गया, लेकिन भारत की लॉर्ड्स में हार की कहानी चौथे दिन ही लिख गई थी. भारतीय टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई, तब चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के चार विकेट गिर गए और टीम इंडिया केवल 58 रन ही बना सकी. टॉप ऑर्डर की विकेट जल्दी गिरने से पूरा दवाब निचले क्रम के बल्लेबाजों पर आ गया और भारत ये मैच हार गया.
लंच से पहले भारत गंवा रहा विकेट
भारत से तीनों टेस्ट मैचों में एक ही गलती हो रही है. भारत ने लंच ब्रेक से पहले हर बार विकेट गंवाई हैं और टीम के साथ चल रहे मोमेंटम को इंग्लैंड को तोहफे में दिया है. मैच जीतने के लिए मोमेंटम को अपने साथ में रखना काफी जरूरी होता है.

पहले टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले केएल राहुल और साई सुदर्शन आउट हुए. इस मैच के दूसरे दिन गिल, नायर, पंत और शार्दुल ठाकुर ने अपनी विकेट गंवाई.
एजबेस्टन टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पहले दिन लंच से पहले करुण नायर का विकेट गिरा. वहीं दूसरे दिन रवींद्र जडेजा अपनी विकेट गंवा बैठे.
लॉर्ड्स टेस्ट में भी भारत से यही गलती हुई. इस टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले ऋषभ पंत आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में नीतीश कुमार रेड्डी  नेलंच से ठीक पहले आखिरी गेंद पर अपनी विकेट खो दी.

Split screen angles just hit different with Jofra 😍👌 pic.twitter.com/9kf7r2QmUk
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025

यह भी पढ़ें
IND vs ENG 3rd Test: ये हो ही नहीं सकता… टीम इंडिया के साथ बेईमानी? लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायरिंग पर मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment