समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में पक्षपात सबसे बड़ा दुर्गुण है, और भारतीय जनता पार्टी भेदभाव और नफरत की राजनीति कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे पर मुहर्रम जुलूस और कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए बयान के जवाब में अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों (PDA), महिलाओं के साथ हर स्तर पर भेदभाव हो रहा है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार और उसके नेताओं का रवैया भेदभावपूर्ण और अलोकतांत्रिक है. अखिलेश ने दावा किया कि सरकार संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ काम कर रही है, लेकिन जनता सब देख रही है.
सपा प्रमुख ने लोकसभा चुनाव 2024 का हवाला देते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी के साम्प्रदायिक और नफरती एजेंडे को नकार दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगली बार कुछ लोगों का भूत बूथ पर उतर जाएगा.
महंगाई और बेरोजगारी पर सवालअखिलेश यादव ने योगी सरकार के नौ साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों, नौजवानों और महिलाओं के साथ धोखा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास और रोजगार के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया.
उन्होंने कहा बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन आज नौजवानों के पास नौकरी नहीं है. ये सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण कर नौकरियां और आरक्षण खत्म कर रही है. साथ ही किसानों को खाद, पानी और कीटनाशक दवाओं तक की कमी का मुद्दा भी उठाया.
कानून व्यवस्था पर घेरा
प्रदेश की कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने दावा किया कि अपराधियों और अराजक तत्वों में कानून का कोई डर नहीं बचा है. आगे कहा कि सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए संवैधानिक पदों पर बैठे लोग अपनी मर्यादा भूलकर संविधान विरोधी कार्य कर रहे हैं.
2027 में सत्ता से बेदखल करने का दावाइसके साथ ही सपा प्रमुख ने भरोसा जताया कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से हटाकर उसके नफरती एजेंडे को हमेशा के लिए खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बीजेपी को और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.
‘लोकतंत्र खतरे में है, BJP सिर्फ नफरत बांट रही है’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
1