लोहारू में 10वीं-12वीं के 115 मेधावी छात्रों का सम्मान:शिक्षा बोर्ड चेयरमैन बोले-किताबी ज्ञान काफी नहीं, संस्कार भी जरूरी

by Carbonmedia
()

भिवानी के लोहारू में रविवार को ‘प्रयास-एक कोशिश’ सामाजिक संगठन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं कक्षा के 115 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित किया। चेयरमैन ने कहा कि आज के समय में केवल किताबी ज्ञान काफी नहीं है। शिक्षा का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाना है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। डिवीजनल अकाउंट ऑफिसर जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक चेतना को मजबूत करते हैं। स्टेट अवॉर्डी प्रवक्ता श्यामसुंदर सांगवान ने छात्रों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती विजय प्रभा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रयास एक कोशिश जैसे संगठनों की भागीदारी से शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। साथ ही समाज में सहयोग की भावना भी बढ़ रही है। कार्यों का प्रस्तुत किया विस्तृत लेखा-जोखा कार्यक्रम के संस्थापक मास्टर पवन स्वामी ने संगठन के कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रयास संगठन पिछले करीब 10 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश भर का एकमात्र कार्यक्रम है जिसमें केवल राजकीय विद्यालयों में पढ़कर बोर्ड परीक्षा में मेरिट लिस्ट में शामिल प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाता है। संगठन द्वारा ये अभियान चलाए जा रहे उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा निशुल्क बुकबैंक, सुपर 100 की निशुल्क तैयारी, खुशियों की दीवार, रिश्तों में गर्माहट, रिश्तों में मिठास, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जैसे अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं। समारोह में पहुंचे अतिथियों का संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र कथूरिया, सचिव, डॉ जितेन्द्र जिंदल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर उमेद जांगिड़ ने बुके देकर स्वागत किया।उन्होंने सभी सहयोगियों और सदस्यों का आभार जताया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। सक्रिय सदस्यों को भी किया सम्मानित
इस अवसर पर संगठन के सभी सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों और शिक्षकगणों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। शिक्षकों और अभिभावकों ने भी संगठन के इस प्रयास की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मंच संचालन स्टेट अवॉर्डी मास्टर हरपाल आर्य ने किया। कार्यक्रम में यह रहे विशेष रूप से आमंत्रित
कार्यक्रम में हसला के जिला प्रधान महेन्द्र मान, प्रवक्ता संजय सैनी, समाजसेवी सत्यपाल मेचू, समाजसेवी प्रेम सोनी, संजय खंडेलवाल, अमित वालिया, नगर पार्षद प्रीति, नगर पार्षद सुनील सोलंकी, नगर पार्षद अजय शर्मा, नगर पार्षद रवि केडिया , पार्षद प्रतिनिधि नरेश बड़सीवाल समेत अन्य शामिल रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment