हरियाणा के भिवानी जिले स्थित लोहारू के ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड में शनिवार को पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण के साथ रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आदर्श रामलीला समिति लोहारू 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन करेगी। इस बार छोटे कलाकारों को भी मौका समिति के सचिव पवन शर्मा ने बताया कि पुराना शहर स्थित बोहरा धर्मशाला में रिहर्सल शुरू कर दी गई है। इस बार छोटे कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। ये कलाकार रामायण के प्रसंगों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगे। रामलीला में श्रीराम का वनवास, सीता-हरण, हनुमानजी की लीलाएं, संजीवनी प्रसंग और रावण वध का मंचन किया जाएगा। हर साल पहुंचते है हजारों श्रद्धालु लोहारू की रामलीला हरियाणा में अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के लिए जानी जाती है। हर साल हजारों श्रद्धालु इसे देखने आते हैं। ध्वजारोहण कार्यक्रम में नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। समिति ने क्षेत्रवासियों से आयोजन में शामिल होने और रामायण के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की है।
लोहारू में 53वीं रामलीला का आगाज:23 सितंबर से शुरू होगा मंचन, बोहरा धर्मशाला में चल रही कलाकारों की रिहर्सल
12