भिवानी जिले के लोहारू स्थित सरकारी आईटीआई परिसर में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भिवानी फ्रीडम ब्लड सेंटर की टीम ने 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कार्यक्रम में लोहारू नगरपालिका के प्रधान प्रदीप बंटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रदीप बंटी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्राचार्य शमशेर सिंह ने की। प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां संचालित प्राचार्य शमशेर सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनमें सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, नशा मुक्ति जागरूकता, करियर काउंसलिंग, मैराथन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक और मेधावी छात्रों को टूलकिट वितरण जैसे आयोजन शामिल हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जागृत करना है। रक्तदाताओं को किया सम्मानित रक्तदान शिविर में एकत्रित 22 यूनिट रक्त के लिए रक्तदाताओं को प्राचार्य शमशेर सिंह द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ, पौधारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आईटीआई के स्टाफ सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह मुख्य अतिथि प्रदीप बंटी ने रक्तदान को महादान और पौधारोपण को जीवनदान बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को सेवा भाव के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से वर्ष में एक बार रक्तदान करने और पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में पंजाब सिंह वर्ग अनुदेशक, फूल प्रकाश, धर्मेंद्र, पवन कुमार, अमिता, सीमा रानी, सुमन सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सेवा पखवाड़े के आगामी आयोजनों में भी सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया।
लोहारू ITI में सेवा पखवाड़े के तहत पौधारोपण:शिविर में 22 यूनिट रक्तदान एकत्रित, नगरपालिका प्रधान ने किया शुभारंभ
12