वर्ल्डकप 2027 के 44 मैच साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे:10 मुकाबले नामीबिया-जिम्बाब्वे में; CSA ने कमेटी और 8 शहर का भी ऐलान किया

by Carbonmedia
()

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए एक लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी बनाई है और टूर्नामेंट के वेन्यू भी डिसाइड कर दिए हैं। वर्ल्ड कप कुल 8 शहर जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, ग्केबरहा, ब्लोएमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और केन्या में वर्ल्ड कप में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका 54 में से 44 मैचों की मेजबानी करेंगे। बाकी 10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे। मेंस और विमेंस मिलाकर 5 ICC टूर्नामेंट होस्ट कर चुके
साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009, पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2003 में वनडे वर्ल्ड कप को होस्ट किया है। इसके अलावा, साउथ अफ्रीका ने दो महिला वर्ल्ड कप भी सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। 2005 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2023 का टी20 वर्ल्ड कप, जिसमें प्रोटियाज टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। CSA ने 2027 वर्ल्ड कप कमेटी बनाई
साउथ अफ्रीका के पूर्व वित्त मंत्री ट्रेवर मैनुअल को 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप की लोकल ऑर्गनाइजिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है। CSA की चेयरपर्सन पर्ल माफोशे ने कहा, CSA की सोच है कि हम एक ऐसा ग्लोबल और प्रेरणादायक इवेंट आयोजित करें, जो साउथ अफ्रीका की एकजुटता को दर्शाएगा। नामीबिया को जगह बनाने के लिए क्वालिफायर खेलना होगा
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे, बतौर मेजबान, पहले से ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। हालांकि नामीबिया को जगह बनाने के लिए अफ्रीकी क्वालिफायर से गुजरना होगा। बाकी टीमें ICC वनडे रैंकिंग से तय होंगी। टॉप 8 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, जबकि आखिरी 4 देश ग्लोबल क्वालिफायर से मिलेंगे। टूर्नामेंट में 14 टीमें
टूर्नामेंट दो ग्रुप्स में खेला जाएगा, प्रत्येक ग्रुप में 7 टीमें होंगी। ग्रुप स्टेज में हर टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों से मैच खेलेगी। हर ग्रुप की टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में जाएंगी। इसके बाद टॉप टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और आखिर में फाइनल के जरिए नए चैंपियन का फैसला होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment