वाराणसी में देर रात हुई भारी बारिश, BHU मौसम वैज्ञानिक ने बताया कब तक बरसेगा पानी?

by Carbonmedia
()

दक्षिण भारत से मानसून शिफ्ट होने के बाद देर रात वाराणसी में भारी बारिश देखने को मिली. गरज चमक के साथ तेज हवाओं के बीच बारिश ने जहां एक तरफ जनपद के मौसम को पूरी तरह बदल दिया, वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश का असर सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर भी देखा गया है. फिलहाल सुबह भी वाराणसी के आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. पूर्वांचल के मौसम बदलाव को लेकर एबीपी न्यूज ने BHU मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव से बातचीत की है. उनका कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में और बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण भारत से पूरी तरह शिफ्ट होगा मानसून
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया की – मानसून अपने पूरे 4 महीने की अवधि तक उत्तर भारत सहित भारत के अलग-अलग राज्यों में एक्टिव रहता है. पूर्वांचल में भी यह 20 जून से 15 सितंबर तक एक्टिव रहता है. वहीं वर्तमान समय में दक्षिण भारत से मानसून शिफ्ट हो रहा है जिसकी वजह से पूर्वांचल में बारिश हो रही है. वैसे आने वाले समय में यह पूरी तरह शिफ्ट होने के बाद वाराणसी सहित आसपास के जनपद में और अधिक बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिनों तक वाराणसी और आसपास के जनपद में तेज हवाओं, गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
तापमान में भी गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखा जा रहा है. 23 अगस्त को वाराणसी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आने वाले 2 दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पास पहुंच सकता है. फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले 48 घंटे में बनारस और आसपास के जनपद में भारी बारिश की अधिक संभावना है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment