4
थाना-3 के अधीन आते विक्रमपुरा में ई-स्कूटी पर आए चोर ने एक घर के अंदर से फोन और नकदी चुरा ली। चोरी की सूचना थाना 3 में दी गई है। एसएचओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। एक फुटेज में सफेद रंग की बिना नंबर की ई-स्कूटी पर युवक दिख रहा है, उसपर चोरी का शक है।