पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम, कांग्रेस विधायक दल के नेता एम. वैथियानाथन और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि पिछले चार सालों से पुडुचेरी सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वी. वैथिलिंगम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक जॉन कुमार ने जाली दस्तावेजों के जरिए मंदिर की जमीन हड़प ली, लेकिन हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा करने का दावा करने वाली बीजेपी ने जॉन कुमार को मंत्री पद से पुरस्कृत किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोपउन्होंने कहा कि एक डिप्टी कलेक्टर ने भी राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत और बीजेपी नेताओं के संरक्षण से एक अन्य मंदिर की जमीन हड़पी थी, उस डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ तो कार्रवाई हुई, लेकिन उसे संरक्षण देने वाले बीजेपी नेताओं का कुछ नहीं हुआ. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार में मंत्री नमस्सिवायम ने अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदीं, जबकि न तो उनका और न ही उनकी पत्नी का कोई व्यापार या उनके पास आय का बड़ा स्रोत है.
पूर्व मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी द्वारा एक ट्रस्ट के नाम पर 20 करोड़ रुपये का एक मैरिज हॉल बनवाने का भी जिक्र किया. उन्होंने पूछा कि इतना पैसा आखिर कहां से आया. उन्होंने कहा कि आईएमएफएल निर्माण संयंत्रों के लाइसेंस जारी करने के लिए रिश्वत के रूप में भारी धनराशि दी गई. उन्होंने विधानसभा में एक बीजेपी विधायक द्वारा किए गए खुलासे का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक लाइसेंस के लिए दस करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. ‘लोक निर्माण विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा’ नारायणसामी ने आगे कहा कि पुडुचेरी का लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. वर्तमान सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) को ठेके दे रही है और एनबीसीसी आगे उन्हें निजी ठेकेदारों को दे रहा है. इसी का परिणाम है कि 15 करोड़ रुपये से भी कम लागत वाले बस स्टैंड के निर्माण की लागत 31 करोड़ रुपये हो गई.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मंगलवार को उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें भ्रष्टाचार से अवगत कराया था.
‘फ्रांसीसी नागरिकों की संपत्तियों पर हो रहे कब्जे’कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जीएसटी के कारण पुडुचेरी में कारोबार चौपट हो गया है और व्यापारी परेशान हैं. नई शिक्षा नीति के कारण उत्तीर्ण प्रतिशत 95 से घटकर 75 प्रतिशत हो गया है. डांस बार के आने से पुडुचेरी की पारंपरिक संस्कृति को नुकसान पहुंचा है. पर्यटन क्षेत्र में नशीली दवाओं की बाढ़ आ गई है, जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, अपहरण हो रहे हैं. फ्रांसीसी नागरिकों की संपत्तियां भी सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों और अन्य लोगों द्वारा हथियाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पुडुचेरी में हो रहे इस भ्रष्टाचार के विवरण के साथ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने और उनसे न्यायिक जांच की मांग करने का भी फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:
Real Estate Scam: न फ्लैट मिला, न प्रोजेक्ट पूरा, लोगों से 1000 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार
‘विधायक ने हड़पी मंदिर की जमीन, BJP ने बना दिया मंत्री’, किसने लगया गंभीर आरोप, जानें क्या है केस
1