शादी के सालों बाद भी सूनी है बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस की कोख, नहीं मिला मां बनने का सुख

by Carbonmedia
()

शादी के बाद हर औरत का सपना होता है कि वो मां बने और अपने बच्चे के साथ अपनी जिंदगी बिताए. लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं. जिनका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. शादी के कई सालों बाद भी इनकी कोख सूनी है. चलिए देखते हैं लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.  
इन एक्ट्रेसेस को नहीं मिला मां बनने का सुख
सायरा बानो- इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो का है. जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी फेरीटेल वाली है. लेकिन ये कपल शादी के बाद औलाद का सुख नहीं देख पाया. सायरा बानो ने कई बार कंसीव तो किया लेकिन बच्चा पैदा नहीं कर पाई.  

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

शबाना आजमी- एक्ट्रेस शबाना आजमी का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने जावेद अख्तर से दूसरी शादी की थी. लेकिन एक्ट्रेस भी शादी के बाद आजतक मां नहीं बन पाई हैं. हालांकि वो सौतेल बेटे फरहान अख्तर को औलाद जैसा ही प्यार देती हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

जया प्रदा – बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस जया प्रदा भी कभी मां नहीं बन पाई हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी. जब एक्ट्रेस मां नहीं बन पाई, तो इस कपल ने एक बच्चे को गोद लिया था.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Jaya Prada (@jayapradaofficial)

रेखा- बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी इस लिस्ट में शुमार है. रेखा ने सालों पहले बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन रेखा भी कभी मां नहीं बन पाई. हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी.

किरण खेर – बात करें एक्ट्रेस किरण खेर की, तो इनको लेकर एक्ट्रेस के पति और दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने खुलासा किया था कि वो शादी के बाद कभी कंसीव नहीं कर पाई. इस इस कपल का आज तक कोई बच्चा नहीं है. हालांकि किरण को पहली शादी से उनका बेटा सिकंदर हुआ हैं. अनुपम उन्हें ही अपना बेटा मानते हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Kirron Kher (@kirronkhermp)

सरगुन मेहता – रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण बनने वाले एक्टर रवि दुबे और उनकी स्टार वाइफ सरगुन की शादी किए सालों हो गए हैं. लेकिन इस कपल ने भी अभी तक बच्चे की कोई प्लानिंग नहीं की है. एक्ट्रेस की गोद अभी सूनी ही है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta)

ये भी पढ़ें –
छोटी सी पिंक ड्रेस पहन बार्बी डॉल बनीं निया शर्मा, हुस्न देख फैंस हुए लट्टू
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment