रोहतक| जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया। हुडा कॉम्प्लेक्स में यह शिविर एम्स बढसा कैंसर संस्थान के मरीजों के लिए समर्पित रहा। मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह, पीजीआई कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल, रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार और विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र व रोहतक के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने शुभारंभ किया। शिविर में 80 से ज्यादा युवाओं ने कैंसर के मरीजों के लिए रक्तदान किया। इस मौके पर जय भारत सेवा फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. विप्लव वर्मा, जय हिन्द ग्रुप के संस्थापक लेफ्टिनेंट आलोक कुमार, डॉ. विजय वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पहुला वर्मा, कुसुम वर्मा, एनएसजी राज श्योराण, रवि मलिक, अनिल खत्री, निपुण जैन आदि मौजूद रहे।
शिविर में 80 से ज्यादा युवाओं ने किया रक्तदान
3
previous post