उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 44 एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस लिस्ट में संभल जिले के चर्चित ASP अनुज चौधरी का भी नाम हैं. अनुज चौधरी को चंदौसी ASP के पद से हटाकर फिरोजाबाद के ASP की जिम्मेदारी मिली है. वहीं ASP अनुज चौधरी के ट्रांसफर पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एएसपी अनुज चौधरी के ट्रांसफर पर कहा कि कोई खास टिप्पणी उन पर नहीं करना चाहुंगा लेकिन इतना ही कहुंगा कि ट्रांसफर नहीं कार्रवाई उनके खिलाफ पहले हो जानी चाहिए थी. लेकिन अफसोस है कि प्रमोशन के बाद उनका ट्रांसफर हुआ है, देर से ही सही लेकिन संभल के अंदर जो स्थिति खराब करने की कोशिश हुई थी वह अब मजबूत होगी. मैं समझता हूं कि उनके खिलाफ पहले से ही सख्त कार्रवाई होनी चाहिए थी जिस तरीके से संभल में हालात खराब किए गए थे. लेकिन सरकार ने देर से कदम उठाया ही सही है पर संभल के लोगों को राहत मिलेगी.
सीएम योगी ने अनुज चौधरी का कहा था पहलवान
अनुज कुमार चौधरी यूपी पुलिस के चर्चित अधिकारी हैं, वह स्पोर्ट्स कोटा से 2000 में पुलिस में शामिल हुए थे. वह अपने बेबाक अंदाज और अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. संभल हिंसा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें पहलवान कहा था और उनकी कार्यशाली की भी तारीफ की थी. इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से भी उनकी बहस हुई थी, जिसे लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आए थे.
यूपी में पड़े नरेंद्र मोदी के कदम और खिल गया मुरझाया कमल, CM की कुर्सी छोड़ संभाली थी PM की गद्दी