क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने फैंस को एक खास मौका दिया। उन्होंने Reddit पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ (AMA) सेशन आयोजित किया। इसमें उन्होंने क्रिकेट और निजी जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
इस सेशन में सचिन ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल और अपनी सबसे पसंदीदा पारी के बारे में खुलकर बात की। वहीं, उन्होंने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंधोक के साथ सगाई की आधिकारिक पुष्टि की। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी को ऊपर भेजने का फैसला
सेशन के दौरान एक फैन ने वीरेंद्र सहवाग के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया था कि 2011 विश्व कप फाइनल में युवराज सिंह से पहले महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी के लिए भेजने का सुझाव सचिन ने दिया था। इस सवाल के जवाब में सचिन ने इस बात की पुष्टि की और इस रणनीति के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा,’इसके दो कारण थे। पहला, बाएं-दाएं बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन श्रीलंका के दो ऑफ-स्पिनरों (मुथैया मुरलीधरन और सुरज रणदीव) के लिए परेशानी खड़ी कर सकता था।
दूसरा, मुरलीधरन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 2008 से 2010 तक खेल चुके थे, और धोनी ने तीन सीजन तक उनकी गेंदबाजी का सामना नेट्स में किया था।’ यह फैसला शानदार साबित हुआ। धोनी ने फाइनल में नाबाद 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत दिलाई। इस जीत ने भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया। सचिन ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेली गई 103 रनों की पारी को अपना पसंदीदा पारी बताया
फैंस ने सचिन से उनकी सबसे यादगार पारी के बारे में भी पूछा। सचिन ने कई शानदार पारियों का जिक्र करते हुए 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अपनी नाबाद 103 रनों की पारी को सबसे खास बताया। इस पारी में सचिन ने चौथी पारी में 387 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी। यह मैच इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन की अगुवाई में खेला गया था। भारत ने इस जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। तेंदुलकर ने बेटे की सगाई की पुष्टि की
तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सानिया चंधोक के साथ सगाई की आधिकारिक पुष्टि की है। जब एक प्रशंसक ने उनसे सीधे अर्जुन की सगाई के बारे में पूछा। सचिन ने जवाब दिया,’हां, यह सच है और हम सभी उनके जीवन के इस नए चरण के लिए बहुत उत्साहित हैं।’
अर्जुन (25) और सानिया (26) ने 13 अगस्त को एक निजी समारोह में सगाई की, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे। सानिया, व्यवसायी रवि घई की पोती हैं, जिनका ग्रेविस ग्रुप भारत के खाद्य और आतिथ्य क्षेत्र में बड़ा नाम है। यह ग्रुप बास्किन रॉबिंस की भारत फ्रेंचाइजी और द ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है।
पिछले वित्तीय वर्ष में ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस ने 624 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया।
अर्जुन, जो गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और IPL में भी नजर आ चुके हैं, ने सोशल मीडिया पर कोई व्यक्तिगत घोषणा नहीं की। उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 9 अगस्त को थी, जिसमें उन्होंने अपनी बहन सारा तेंदुलकर को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी थीं। सगाई की खबरों ने ऑनलाइन काफी ध्यान खींचा था, और अब सचिन की पुष्टि के साथ सारी अटकलों पर विराम लग गया है। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… शटलर लक्ष्य सेन बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर:वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की ने हराया; सिंधु और प्रणौय के मैच मंगलवार को BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन को हारकर बाहर होना पड़ा है। सोमवार को मेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 64 मैच में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 चीन के शी यू की ने सीधे गेम में हरा दिया। पेरिस के अडीडास एरिना में चीनी प्लेयर ने 21-17, 21-19 से बाजी मारी और अगले राउंड में एंट्री की। पूरी खबर
सचिन तेंदुलकर ने कबूल किया अर्जुन-सानिया का रिश्ता:2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी को युवराज से ऊपर प्रमोट किए जाने के दो कारण बताएं
7