उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पीडीए पाठशाला पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सपा अपने राजनीतिक हितों को पूरा करने के लिए इस हद तक जा सकती है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. सब जानते हैं कि उनकी पाठशाला में केवल परिवारवाद ही है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि “समाजवादी पार्टी जब सत्ता में थी, तभी उन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया और आज भी कर रही है. अपने राजनीति हितों को पूरा करने के लिए पार्टी इस हद तक जा सकती है कि ए फॉर अखिलेश और डी फॉर डिंपल का पाठ पढ़ा रही है.”
सपा पर लगाया परिवारवाद का आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सब जानते हैं कि उनकी पाठशाला में केवल परिवारवाद है और वो परिवार से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. अगर उन्हें बच्चों की चिंता होती तो वो महापुरुषों के बारे में पढ़ाते. ऐसे लोगों के बारे में पढ़ाते जिन्होंने देश और दुनिया के लिए काम किया है. वो ए फॉर अब्दुल कलाम पढ़ाते.
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के मूल में ही परिवारवाद है और इसी आधार पर सपा पीडीए की परिभाषा को गढ़ने का काम कर रही हैं.
सपा की पीडीए पाठशाला पर विवाद
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ऐसे स्कूलों का मर्जर किया जा रहा है जहां बच्चों की संख्या बहुत कम हैं. यूपी सरकार के इस फैसले का समाजवादी पार्टी समेत तमाम विरोध दल विरोध कर रहे हैं. सपा की ओर से इसके विरोध में पीडीए पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिन-जिन स्कूलों का मर्जर हुआ है उनके पास ही ये पाठशालाएं चलाईं जा रही हैं.
इन पाठशालाओं में सपा नेता बच्चों को स्कूल की ड्रेस में बुला रहे है और उन्हें पढ़ाई करा रहे हैं. सपा की पीडीए पाठशाला को लेकर विवाद भी हो रहा है. भदोही और कानपुर में सपा नेताओं पर केस भी दर्ज किया गया है.
अपने सांसद की नई फिल्म पर क्या कहते हैं गोरखपुरवासी? बोले- ‘ इस बार रवि किशन…’
सपा की ‘PDA पाठशाला’ पर भड़के BJP नेता भूपेंद्र चौधरी, कहा- बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़
1