सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठगे, मुंबई में FIR दर्ज

by Carbonmedia
()

सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में एंट्री दिलाने का झांसा देकर डॉ. अभिनीत गुप्ता से लाखों का फ्रॉड किया गया. फिल्मी स्टाइल में ‘बिग बॉस’ में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपए ऐंठ लिए. अब पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है. 
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई. ये मामला साल 2022 का है जिस पर अब केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ मुंबई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. 
बिग बॉस में एंट्री के लिए पहले मांगे थे 1 करोड़अभिनीत गुप्ता ने बताया- ‘2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे, जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राई क्यों नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनकी बिग बॉस में अच्छी पहचान है और वो मेरी बैकडोर एंट्रीां करवा देंगे. उन्होंने एक करोड़ रुपए देने की बात कही और मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं हैं. फिर वो मुंबई चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई. उन्होंने मुझसे 60 लाख रुपए देने की बात की और कैश देने की बात कही. उन्होंने मुझे मुंबई बुलाया और एंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई.’
एडवांस में लिए 10 लाख रुपएडॉ. अभिनीत ने आगे कहा- ‘बीकेसी स्थित हरीश शाह के ऑफिस में मेरी मीटिंग हुई, जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, और प्रियंका बनर्जी भी थे. मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है. उन्होंने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी एंडेमोल के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करूंगा, लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं, मुझे उन्हें कैश देने होंगे. मैंने नकद न देने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपए दे दें. मैंने भोपाल पहुंचकर करण सिंह को दस लाख रुपए ट्रांसफर किए.’
डॉ. अभिनीत बताते हैं- ‘जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था. जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी. लेकिन, बिग बॉस शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे. वापस मुझे मुंबई बुलाया और मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई. लेकिन कुछ नहीं हुआ.’
दो साल बाद दर्ज हुई एफआईआरडॉ. अभिनीत आगे कहते हैं- ‘सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपए लौटाने को कहा. लेकिन, वो मुझे घुमाते रहे. आखिर में मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने गया, लेकिन वहां भी काफी देरी की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई. मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे. आप लोग लालच में न पड़ें और धोखेबाजों से सावधान रहें.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment