1
अमृतसर | गेट हकीमा डिवीजन के अधीन आते टुंडा तालाब सबडिवीजन के तहत काम करने वाले इंप्लाइज फेडरेशन के सदस्यों विशन कुमार और सुखवीर सिंह को सहायक लाइनमैन से प्रमोट करके लाइनमैन बना दिया। इस मैके पर एसडीओ धर्मेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, प्रदीप कुमार, रजिंदर दत्ता रामकिशन, राम कुमार, बलविंदर सिंह ने प्रमोट साथियों को विशेष रूप से सम्मानित किया।