जननायक जनता पार्टी (JJP) के सुप्रीमो अजय चौटाला ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला पर पलटवार किया है। हाल ही में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने टिप्पणी की थी कि कुछ दिन रुक जाओ, जेजेपी वाले मेरी फोटो भी लगाएंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय चौटाला ने तीखा पलटवार किया। अजय चौटाला ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अभय चौटाला की फोटो तो पहले से ही मेरे घर पर है, चाहे तो आकर देख ले। भाई है मेरा, फोटो क्यों नहीं लगाऊंगा। मुझे कोई एतराज नहीं है, लेकिन अभय सिंह चौटाला को दिक्कत हो सकती है कि ओमप्रकाश चौटाला की फोटो ना लगे। उन्हें तकलीफ मेरे फोटो और नाम से हैं, जबकि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। यह बयान उन्होंने सिरसा के रानियां के खारियां गांव में आयोजित कार्यक्रम में दिया। 28 अगस्त को डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में अभय चौटाला ने मीडिया में दिए बयान में कहा था कि जेजेपी वाले अब ताऊ देवीलाल की तस्वीर हटाकर ओमप्रकाश चौटाला जी की तस्वीर लगाने लगे हैं। आने वाले समय में ये मेरी तस्वीर भी लगाने पर मजबूर हो जाएंगे। अर्जुन चौटाला के बयान पर दी प्रतिक्रिया इनेलो नेता अर्जुन चौटाला द्वारा भिवानी में दुष्यंत-दिग्विजय को भाई न मानने के दिए गए उस बयान पर भी अजय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह सब जानते हैं कि वह अपने दादा (ओमप्रकाश चौटाला) के बारे में क्या कहते थे, इसलिए मैं उस पर ज्यादा नहीं जाना चाहता। अर्जुन चौटाला ने बयान में कहा था कि दिग्विजय और दुष्यंत को वह भाई नहीं मानते। मोदी को गाली वाले विवाद पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित गाली देने के मुद्दे पर भी अजय चौटाला ने बयान में कहा कि ना राहुल गांधी ने गाली दी, ना अखिलेश यादव ने और ना ही तेजस्वी यादव ने गाली दी। जिसने गाली दी है, उसे पकड़कर सजा दो। लेकिन उसके लिए इतना बखेड़ा खड़ा करने की क्या जरूरत है। सिरसा में होगा बड़ा सम्मेलन अजय सिंह चौटाला ने रविवार को रानियां हलके के गांव खारिया में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां वे 23 सितंबर को सिरसा में होने वाले युवा योद्धा सम्मेलन के निमंत्रण देने पहुंचे थे। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत हुआ।
सिरसा में अजय चौटाला बोले- अभय मेरे भाई:उनकी फोटो मेरे घर में है, इनेलो सुप्रीमो ने कहा था- जजपा वाले मेरी फोटो लगाएंगे
11