सिरसा में एक किसान की धान की फसल को स्प्रे डालकर जला दिया गया है। घटना डबवाली के सुकेराखेड़ा गांव है, जहां किसान हरजाप सिंह के खेत में एक महीने पहले लगाई गई धान की फसल को रात में किसी ने स्प्रे डालकर जला दिया। जानकारी के अनुसार, करीब एक कनाल क्षेत्र में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से जल गई, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। खेत में जल चुकी फसल को देखकर हरजाप सिंह ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसान हरजाप सिंह का कहना है कि यह किसी की शरारत है, जो उनकी मेहनत और फसल को बर्बाद करने के इरादे से की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सिरसा में खेत में खड़ी धान की फसल जलाई:आरोपी ने फसल को स्प्रे से किया नष्ट, एक महीने पहले की थी रोपाई
1