सिरसा में चढ़ेगी 700 कावड़, पुलिस की हिदादतें जारी:मुख्य मार्ग-भीड़भाड़ वाली जगह 500 जवान करेंगे निगरानी, मंदिरों में हो रहा रूद्राभिषेक

by Carbonmedia
()

शिवरात्रि पर कावड़ के चलते सिरसा में आज से पंडाल लगना शुरू होंगे। शिवभक्तों के लिए मंदिरों में भी तैयारी शुरू हो चुकी है। डाक कावड़ के लिए भी शिवभक्त रवाना हुए। साथ ही पुलिस ने भी ड्यूटियां निर्धारित कर दी है। हरियाणा और दूसरे राज्यों से श्रद्धालु पवित्र कांवड़ लेकर हरिद्वार से आएंगे। इसको लेकर सुरक्षा के मद्देनजर 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कांवड़ियों की आड़ में शरारती तत्वों किसी वारदात को अंजाम न दे सके। शहर के मुख्य मार्गों पर नाके लगाए जाएंगे, राइडर्स और पीसीआर गश्त पर रहेंगी। सिरसा में शिवपुरी, गौशाला मोहल्ला शिव मंदिर, खजानंचियान शिव मंदिर, तारा बाबा कुटिया, प्राचीन श्याम मंदिर, नई अनाज मंडी स्थित मंदिर, सालासर धाम, राधा कृष्ण मंदिर, देवीलाल पार्क स्थित श्याम मंदिर, पटेल बस्ती श्याम मंदिर, प्राचीन हनुमान मंदिर, भादरा बाजार स्थित शिव मंदिर आदि मंदिरों में कावड़ चढ़ाई जाएगी। हर साल मंदिरों में करीब 500 से 700 कावड़ चढ़ाई जाती है। प्राचीन श्याम मंदिर (नोहरिया बाजार) से पुजारी ज्योतिर्वेद पंडित प्रिंस शर्मा और निज मंदिर पुजारी सुनील योगी शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को शिव भक्तों का मेला सिरसा में प्रवेश करेगा। कावड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था जाट धर्मशाला और तुलाराम धर्मशाला में की है। तब तक मंदिरों में शिव भगवान की रूद्राभिषेक किया जाएगा और 51 जोड़ों द्वारा पूजा चल रही है। बेलपत्र का विशेष महत्व है और शिव की उपासना करनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी कांवड़ मेले के लिए सिरसा पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है कि कांवड़ लाने व हरिद्वार जाने वाले सभी श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन अपने संबंधित थाना में अवश्य करवाकर जाएं। अपनी आईडी साथ लेकर जाएं, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। वह कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जैसे क्रिकेट बैट, हाकी स्टीक, डंडा लाठी, गैस सिलेंडर या अन्य किसी प्रकार का हथियार व नशीला पदार्थ साथ लेकर व नशे का सेवन करके ना जाए। पुलिस ने यह हिदायतें जारी की पुलिस प्रशासन ने हिदायतें जारी की है कि प्रशासन से अनुमति लेकर ही शिविर लगाएं और निर्धारित किए नियमों की पालना करें। शिविर का पंडाल मुख्य मार्ग से दूरी पर तथा मार्ग की सही दिशा में ही लगाए। शिविर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम होने चाहिए, पार्किंग व्यवस्था सही और सड़क से दूर होनी चाहिए, ताकि कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। पंडाल में लगाए सीसीटीवी कैमरे शिविरों के आयोजक कावड शिविरों में पडाल में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए तथा महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की उचित व्यवस्था कराएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment