सिरसा में एक बिल्डिंग मैटेरियल फैक्ट्री में कैश चोरी हो गया। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दो युवक बाइक पर आते दिखाई दे रहे हैं। चंद मिनटों में फैक्ट्री में रखा कैश चोरी कर ले जाते हैं। एक युवक ने लवर और टी-शर्ट पहनी हुई है। दूसरे युवक ने सिर पर टोपी पहनी है और सफेद शर्ट पहने हुए हैं। पहले फैक्ट्री के बाहर चक्कर लगाते हैं और बाद में गेट खोलकर एंट्री करते हैं। वीडियो में ब्लैक शर्ट पहने तीसरा युवक भी आता है। उसके बाद टेबल में लगा दैराज देखकर बाहर जाता है और दूसरा युवक आकर कैश चोरी करके ले जाता है। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए। फैक्ट्री मालिका का कहना है कि चोरों ने पहले से रैकी की हुई थी। वह कुछ समय के लिए फैक्ट्री के अंदर काम देखने ऑफिस से बाहर गया था। तभी पीछे से इस वारदात को अंजाम दे दिया। अब तक चोरों का पता नहीं लगा है। पुलिस ने भी फैक्ट्री मालिक मनीष के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, यह फैक्ट्री हाल ही में नई लगाई थी। पहले ही चोरों ने सेंध लगा दी। वापस आया तो खुला दिखा दराज पुलिस को दी शिकायत में मनीष उप्पल झंडा कला ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का काम करते हैं और पनिहारी गांव में उनकी फैक्ट्री है। अक्सर फैक्ट्री में मजदूर-कर्मचारियों के साथ रहते हैं और काम चलता रहता है। बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे भी फैक्ट्री में काम चल रहा था। उसे देखने के लिए वह गया था। जब वापिस आया तो काउंटर के दराज में रखे पैसे निकालने लगा तो देखा कि दराज खुला पड़ा था। उसमें पैसे नही थे। फैक्ट्री में लगे कैमरे चेक किए तो पता चला मनीष बोले कि फिर उन्होंने अपनी फैक्ट्री में लगे कैमरे चेक किए तो वारदात का पता चल पाया। सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक बाइक पर आते हैं और दुकान की दराज में रखे करीब 19000 हजार कैश चोरी कर ले रहे हैं। जाते समय उनके साथ एक और व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं और बाद में बाइक पर तीन लोग दिखे। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सिरसा में बिल्डिंग मैटेरियल फैक्ट्री में कैश चोरी, CCTV:दो युवक बाइक पर आते दिख रहे, तीसरा वहीं था, रैकी कर लगाई सेंध
7