एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का पूरे देश में विरोध हुआ. दुबई इंटरनेशमल स्टेडियम में हुए इस मैच को देखने के लिए खासा उत्साह भी नहीं दिखा. यूं तो इंडिया-पाकिस्तान के हर मैच में कैपेसिटी से ज्यादा ही स्टेडियम भरा दिखता है, लेकिन इस बार पहली दफा ऐसा हुआ कि सीटें खाली मिलीं. पहलगाम हमले के बाद भारतीयों ने पाकिस्तान के साथ हुए क्रिकेट मैच का काफी हद तक बॉयकॉट किया.
इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. बता दें, यह बधाई क्रिकेट टीम के लिए नहीं बल्कि इंडिया की महिला हॉकी टीम के लिए थी.
भारतीय महिला हॉकी टीम की तारीफ सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महिला एशिया कप 2025 में रजत पदक जीतने पर हमारी भारतीय महिला हॉकी टीम और कप्तान सलीमा टेटे को हार्दिक बधाई. यह उल्लेखनीय उपलब्धि आपके समर्पण, अनुशासन और अटूट टीम भावना को दर्शाती है. भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. आपको भविष्य में और भी अधिक सफलता और कई शानदार जीत की शुभकामनाएं!”
Heartiest congratulations to our Indian Women’s Hockey Team and Captain Salima Tete for winning the Silver Medal at the Women’s Asia Cup 2025. 🇮🇳🥈This remarkable achievement reflects your dedication, discipline, and unwavering team spirit. India stands proud of your… pic.twitter.com/VqDnZ5JB5F
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 14, 2025
एशिया कप में भारत की टीम को ब्रॉन्ज मेडलमहिला हॉकी एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में मेजबान चीन ने भारत की टीम को 4-1 से हराया. इंडियन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल तक पहुंचने का महिला हॉकी टीम का सफर काबिल-ए-तारीफ था. फाइनल मैच की शुरुआत भारत के लिए शानदार रही. पहले ही मिनट में इंडिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला और गोल दाग दिया.
इसके बाद डिफेंस ने भी शुरुआती क्वार्टर में शानदार खेला. हालांकि, टीम पर लगातार दबाव बनाते हुए चीन को 21वें मिनट में सफलता मिली. दूसरे हाफ में भी चीन का दबदबा रहा.