हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मीडिया सचिव प्रवीण अत्री ने पंचकूला में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आरोपों को खारिज कर दिया है। रविवार को उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि सुरजेवाला ने राज्य की कानून व्यवस्था पर जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। मीडिया सचिव ने स्पष्ट किया कि सुरजेवाला जिन गैंगस्टरों का जिक्र कर रहे हैं, उनका हरियाणा से कोई संबंध नहीं है। ये अपराधी दूसरे राज्यों से हैं। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। अत्री ने कहा कि विपक्ष की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि मुख्यमंत्री सैनी की सरकार सही दिशा में काम कर रही है। विपक्षी दल हताश होकर झूठे आरोपों का सहारा ले रहे हैं। कानून व्यवस्था मजबूत का दावा मीडिया सचिव ने यह भी कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था मजबूत है। सरकार प्रदेशवासियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सुरजेवाला को सलाह दी कि वे बयान देने से पहले अपने आरोपों की सत्यता की जांच करें। रणदीप सुरजेवाला का बयान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता में कहा था कि एक तरफ हरियाणा में बने गैंग लैंड में ‘‘माफियाओं का एकछत्र शासन है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री नायब सैनी के लिए शासन के मायने ‘‘लतीफेबाजी और चुटकुले’’ हैं। बतौर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री नायब सैनी पूरी तरह से फैलियर हैं। अगर हंसी-मजाक, चुटकुलों और लतीफेबाजी से फुर्सत मिले, तो माफिया-गैंग्स पर कार्रवाई हो।
सीएम सैनी के मीडिया सचिव का सुरजेवाला पर पलटवार:पंचकूला में बोले-कानून व्यवस्था पर लगाए आरोप बेबुनियाद, गैंगस्टरों का राज्य से कोई संबंध नहीं
1