सीडीएलयू में डॉ. विजय ने संभाला VC का पदभार:बोले- मैं नया नहीं, शोध को बढ़ावा देंगे, पहले नहीं था स्थायी वीसी

by Carbonmedia
()

सिरसा जिले की चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के 21वें वाइस चांसलर (वीसी ) के रूप में प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया है। प्रो. विजय कुमार ने कहा, मैं विश्वविद्यालय के लिए नया नहीं हूं। छात्रों और स्टाफ दोनों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करूंगा। बायोडाटा से बड़ी बात जीवन की बायोग्राफी होती है। डॉ. विजय बोले कि हमें आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संवारना है। मैं आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। जैसा जीवन जीना है, वैसी ही पुस्तकें पढ़नी चाहिए। उन्होंने अपने शिक्षण अनुभव एवं प्रशासनिक जिम्मेदारियों को साझा करते हुए प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा, छात्रों को अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियों का भी बोध होना चाहिए। हम सब मिलकर कार्य करेंगे, एक-दूसरे का सम्मान करेंगे और अच्छा वर्क कल्चर विकसित करेंगे। शोध को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। सीडीएलयू में लंबे समय से स्थायी वीसी नहीं था। ऐसे में अन्य प्रोफेसर एवं दूसरे वीसी के पास अतिरिक्त कार्यभार रहा। अब स्थायी वीसी मिल गया है। इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा और बधाई दी। आइजीयू मीरपुर के कुलसचिव बोले-यह सहज स्वभाव के लिए जाने जाते इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आइजीयू) मीरपुर, रेवाड़ी के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने डॉ. विजय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि वे एक सरल, सहज और साफ-सुथरे प्रशासनिक कार्यों के लिए पहचाने जाते हैं। विश्वविद्यालय की प्रगति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सीडीएलयू के कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा ने वीसी स्वागत किया। सीडीएलयू के डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. एस.के. गहलावत ने भी कुलपति का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने फैकल्टी की ओर से कुलपति के प्रति सहयोग और समर्थन की भावना प्रकट की। कुलपति के परिवार सहित यह रहे मौजूद इस दौरान कुलपति के पारिवारिक सदस्य राजेश धमिजा, इन्दु धमिजा, सुनीता धमिजा, जींद यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर डॉ राजेश बंसल, सीडीएलयू के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम प्रो. राजकुमार सालार, प्रो. विक्रम सिंह, प्रोफेसर सुशील, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. अशोक मकड़ , प्रो. मोनिका, प्रो. सुशील, युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा, डॉ संजू , मुन्नी देवी, हंसराम कोच, आदित्य विजेंद्र सहवाग, नवीन नागपाल आदि उपस्थित रहे। पूर्व वीसी प्रो. नरसी राम पर लगे थे भर्ती में अनियमिताओं के आरोप इससे पहले जीजेयू हिसार के वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई के पास सीडीएलयू के वीसी का अतिरिक्त कार्यभार था। अब नए वीसी को यह कार्यभार सौंप दिया है। ऐसे में यूनिवर्सिटी में फिर से बदलाव की उम्मीद है। कारण है कि पूर्व वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई के चलते टीचिंग और नॉन टीचिंग में रोष का माहौल बना हुआ था। पूर्व वीसी पर भर्ती में अनियमिताओं और मल्टीपर्पज हॉल का नाम बदलने के आरोप लगे थे। यह आरोप जजपा महासचिव दिग्विजय ने लगाए थे और चेतावनी दी थी कि अगर प्रो. नरसी राम को वीसी के पद से नहीं हटाया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके लिए विजिलेंस से जांच की मांग की थी। इसके अगले दिन नए वीसी की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment