सुनील गावस्कर, कपिल देव समेत भारत के 5 दिग्गज क्रिकेटर कौन जिनके नाम ODI में दर्ज है सिर्फ एक शतक, जानिए

by Carbonmedia
()

वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने कई यादगार पारियां खेली हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक कई खिलाड़ियों ने दोहरे और तिहरे शतक तक जड़े हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत के कुछ महान और दिग्गज माने जाने वाले खिलाड़ियों के नाम वनडे इंटरनेशनल में सिर्फ एक ही शतक दर्ज है. इनमें सुनील गावस्कर और कपिल देव जैसे नाम शामिल हैं.
सुनील गावस्कर – नागपुर में पहला और आखिरी शतक
सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ज दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में भी गावस्कर का करियर लंबा रहा है. उन्होंने भारत के लिए 108 वनडे मैच खेले लेकिन इस दौरान उन्होंने केवल एक ही शतक जड़ा. यह शतक 1987 वर्ल्ड कप में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया, जब उन्होंने 103 रन बनाए थे. यह उनकी वनडे करियर की इकलौती सेंचुरी रही.
कपिल देव – 1983 वर्ल्ड कप का ऐतिहासिक शतक
भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का नाम दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. उन्होंने 225 वनडे खेले और 3783 रन बनाए, लेकिन वनडे करियर में उनका एकमात्र शतक 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम के सामने आया. उस मैच में भारत 17 रन पर 5 विकेट खो चुका था, तब कपिल देव ने नाबाद 175 रन बनाकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी.
संजय मांजरेकर – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक
भारत के तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजों में गिने जाने वाले संजय मांजरेकर ने 74 वनडे खेले. उनके बल्ले से 15 अर्धशतक तो निकले, लेकिन शतक सिर्फ एक बार आया. उन्होंने 1991 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वह दोबारा शतकीय पारी तक नही पहुंच पाए.
दिलीप वेंगसरकर –  ODI में सिर्फ एक शतक
दिलीप वेंगसरकर ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेले और 17 शतक लगाए, लेकिन वनडे में उनकी कहानी अलग रही. 129 मैचों में उन्होंने 23 अर्धशतक बनाए, मगर शतक सिर्फ एक लगाया. यह पारी 1988 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने 105 रन बनाए थे.
रोबिन सिंह – करियर का अकेला शतक
भारत के लिए 136 वनडे खेलने वाले रोबिन सिंह मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज रहे, लेकिन उनके नाम भी सिर्फ एक ही शतक दर्ज है. यह शतक उन्होंने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. खास बात यह रही कि उनके पूरे लिस्ट-ए करियर में भी यही उनका इकलौता शतक रहा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment