Sonam Kapoor Birthday Inside Pics: सोनम कपूर आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस ने रविवार रात अपनी स्टार-स्टडेड प्री बर्थ़डे पार्टी होस्ट की थी. सोनम के प्री बर्थडे बैश में उनके कई दोस्त, फैमिली मेंबर्स और बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे थे. करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करण जौहर, करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर, रिया कपूर और ख़ुशी कपूर जैसे कई सितारे इस जश्न में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. अब सोनम कपूर की बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
सोनम कपूर ने शेय की अपने बर्थडे बैश की इनसाइड तस्वीरें
सोशल मीडिया पर पैपराज़ी द्वारा सोनम के बर्थडे में पहुंचे कई स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. इसके अलावा, कई लोगों ने सोनम के केक काटते हुए वीडियो भी पोस्ट किए, जिन्हें अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर री शेयर किया है. सोनम ने अपने बर्थडे बैश से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे ब्लैक कलर के आउटफिट में एक ग्लास वाइन के साथ खुशी से पोज देती हुई देखी जा सकती हैं.
बर्थडे गर्ल ने अपनी वीरे दी वेडिंग को-स्टार रही स्वरा भास्कर संग भी अपनी प्यारी तस्वीर शेयर की है.
सोनम कपूर ने कई और मेहमानों के साथ भी अपने बर्थडे बैश से इनसाइड तस्वीरें शेयर की है.
सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा संग भी अपनी प्यारी सेल्फी शेयर की है.
सोनम कपूर ने अपने बर्थडे बैश से एक ग्रुप तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, अंशुला कपूर सहित कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं.
सोनम कपूर के बर्थडे में जाह्नवी कपूर भी पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस जल्दबाजी में नजर आईं. वे बिना रुके पैपराजी के लिए पोज देते हुए सोनम के घर की ओर बढ़ते देखा दिखीं. ब्लू ड्रेस में अभिनेत्री ने बस पैप्स की तरफ हाथ हिलाया.
वहीं ख़ुशी कपूर भी सोनम के बर्थडे बैश में पहुंची थीं. खुशी इस दौरान ब्लैक कलर की मोनोक्रोम ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैंडबैग कैरी किया था.
खुशी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी सोनम कपूर के बर्थडे बैश में शामिल हुए. वेदांग ब्लैक कलर के आउटफिट में डैशिंग लग रहे थे.
करीना कपूर भी येलो कलर की ड्रेस पहनकर सोनम कपूर के बर्थडे बैश में शामिल हुई थीं. करीना इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं और वे महफिल लूटती हुई नजर आईं.
सोनम कपूर प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर को आखिरी बार 2023 में फिल्म ब्लाइंड में ऑन-स्क्रीन देखा गया था. 2022 में पति आनंद के साथ अपने बेटे वायु का वेलकम करने के बाद से वे एक्टिंग से ब्रेक पर हैं. हालांकि, उनकी बहन रिया कपूर ने पहले हिंट दिया था कि सोनम वीरे दी वेडिंग के सीक्वल के साथ कमबैक कर सकती हैं, जिसमें करीना, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी थीं.
ये भी पढ़ें:-गोविंदा का करियर बर्बाद कर रहे इंडस्ट्री के चार लोग, सुनीता ने गिना दिए नाम