सोनीपत जिले के मोहना गांव में बाबा नैना नाथ डेरे में एक नया आयुर्वेदिक अनुसंधान और वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। शनिवार को हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बाबा सुमर नाथ अनुसंधान एवं वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। शिवा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह पहल की जा रही है। आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा यह केंद्र समाज कल्याण, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक शोध के क्षेत्र में काम करेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि यह केंद्र भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।
आयुष्मान भारत और चिरायु योजना साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना और प्रदेश की चिरायु योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इनके माध्यम से गरीब व्यक्ति अच्छे अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले गरीब लोगों के मन में एक ही शंका रहती थी कि अगर वे बीमार हो गए, तो उनका बिना पैसे के कैसे इलाज हो सकेंगे। गरीबों को मिलेगा बेहतर इलाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब लोगों की इसी शंका व चिंता को खत्म करने के लिए देश का प्रधानमंत्री बनते हुए देश में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। जिसकी मदद से गरीब व्यक्ति भी जरूरत पड़ने पर अपना इलाज अच्छे अस्पतालों में करवा सकता है। योजना के शुरू होने से अब किसी भी गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की कोई चिंता नहीं है। 5 लाख तक का निशुल्क इलाज उन्होंने कहा कि इसी योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने एक और कदम उठाते हुए प्रदेश में चिरायु योजना की शुरुआत की। जिसके तहत आयुष्मान भारत के तहत कवर होने वाले 01 लाख 20 हजार आय वाले परिवारों के अलावा अब चिरायु योजना के तहत 01 लाख 80 हजार रूपए आय वाले गरीब परिवार भी चिरायु योजना के तहत 05 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। कार्यक्रम में ये रहे शामिल उन्होंने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार अंत्योदय उत्थान की भावना से हर गरीब व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है। चाहे वो गरीब व्यक्ति को मुफ्त में राशन देने की बात हो या गरीब लोगों को मुफ्त में आवास देने की बात हो या मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात हो। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक, नरेन्द्र गहलावत, राकेश शर्मा, गोहाना के सरपंच नरेन्द्र, मोनू बागडू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सोनीपत के मोहना में बनेगा आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र:मंत्री अरविंद शर्मा ने सेंटर का किया शिलान्यास, लोगों को मिलेगा लाभ
4