सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव दोदवा के विनोद कुमार ने एक बार फिर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में हुआ है। अब वे 21 से 27 सितम्बर तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। शुगर मिल में कर्मचारी हैं जानकारी अनुसार, विनोद कुमार कई बार भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वर्तमान में हरियाणा दिव्यांग क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। वह शुगर मिल में कार्यरत हैं। एसडीएम आशीष वशिष्ठ व कमांडिंग ऑफिसर सीईओ जितेंद्र शर्मा ने उन्हें निरंतर मार्गदर्शन देकर सहयोग प्रदान किया। वहीं हाल ही में प्रबंधक अंकिता वर्मा ने भी उनके खेल करियर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। भाजपा नेता दोदवा के छोटे भाई हैं बता दें कि विनोद कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के छोटे भाई हैं। उनके भारतीय टीम में चयन की खबर से गांव दोदवा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों और साथियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा, सुरेंद्र, बलजीत, राममेहर, रामनिवास, रामकुमार, लीला, विकास दहिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सोनीपत के विनोद का राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टीम में चयन:21 सितंबर से हैदराबाद में होने वाली राजीव गांधी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे
6