सोनीपत में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) लक्षित सरीन ने मंगलवार को औद्योगिक एसोसिएशनों, इकाइयों और अधिकारियों को सम्मानित किया। इनको ये सम्मान सोनीपत हाफ मैराथन को सफल बनाने में सहयोग करने पर दिया गया। एडीसी ने कहा कि इन संगठनों के सहयोग से ही जिला प्रशासन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध शुरू किए गए “नशा मुक्त हरियाणा” अभियान के तहत 30 मार्च को सोनीपत हाफ मैराथन के माध्यम से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रहा। एडीसी लक्षित सरीन ने कहा कि उन्होंने संसाधन, समय और जनशक्ति प्रदान कर इस आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग किया। यह योगदान केवल आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। उन्होंने कहा कि जिले की औद्योगिक इकाइयों का सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में यह योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा, ताकि हम समाज को सकारात्मक रास्ते पर आगे बढ़ा सकें। उन्होंने सामाजिक उत्थान और स्वास्थ्य संबंधी ऐसे आयोजनों में औद्योगिक इकाइयों की सहभागिता को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र आम तौर पर आर्थिक प्रगति से जोड़ा जाता है, लेकिन जब यही क्षेत्र सामाजिक जिम्मेदारियों में भी अपनी भूमिका निभाता है, तो वह सच्चे अर्थों में विकास का भागीदार बन जाता है। इस दौरान एडीसी ने एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर, खरखौदा आईएमटी स्थित नीलगिरि ग्रुप के पदाधिकारी, नाथूपुर एसोसिएशन के पदाधिकारी, बड़ी एसोसिएशन के पदाधिकारी, मुरथल औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी, बड़ी स्थित जीपीए कैप्टिल फूड प्राईवेट लि. से अनूप गोयल, सौरभ परूथी, हरिश तथा विजय कानोदिया, जे एंड जे इंफोटेक प्राईवेट लि. से राहुल कपूर सहित एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को सम्मानित किया।
सोनीपत में औद्योगिक इकाइयों को ADC ने किया सम्मानित:हाफ मैराथन में किया था सहयोग; बोले- ये समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रयास
9