सोनीपत में शनिवार को राठधाना गांव स्थित पीर मंदिर के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में अन्य सवार भी चोटिल हुए, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की।मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की है और आस-पास के सीसीटीवी भी चैक कर रही है। तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ऑटो को टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार में था और अचानक ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो में सात लोग सवार थे, जिनमें से 47 वर्षीय वीरमति गाँव राठधाना और 26 वर्षीय मीनू गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों का उपचार और पुलिस जांच हादसे में घायल यात्रियों को राहगीरों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल हॉस्पिटल में दो घायलों को भर्ती किया गया, जबकि अन्य को प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार मिला। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी चालक की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों ने ब्रेकर बनवाने की मांग की हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि हादसों पर रोक लग सके।
सोनीपत में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर:7 सवारों को लगी चोटें; महिला गंभीर, रेफर करने पर निजी हॉस्पिटल में कराया एडमिट
15