सोनीपत की जनता कॉलोनी में एक दुकानदार और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार ने तीन लोगों पर हमला कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनता कॉलोनी निवासी रणबीर (59) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 मई को रात 8 बजे उनके बेटे प्रवीन की किराना दुकान पर सन्नी और सुरेश आए। उन्होंने प्रवीन से रणबीर का फोन नंबर मांगा और मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन 29 मई को जब वह अपने बेटे पंकज के साथ गली से जा रहे थे, तो संजय, सन्नी और सुरेश ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और संजय ने ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल रणबीर को उनका बेटा पंकज सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मेडिको लीगल रिपोर्ट में रणबीर की छाती के दाईं तरफ चोट दर्ज की गई और एक्स-रे की सलाह दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(1), 351(3), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर-27 के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनीपत में दुकानदार और बेटे से मारपीट:तीन लोगों ने किया हमला; दोनों को रास्ते में घेरा, एक ने ईंट से मारा
8