सोनीपत जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नए 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सेवा मिल सके। इसी कड़ी में अब जगदीशपुर गांव में 33 केवी का नया सब स्टेशन बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जमीन का चयन हो चुका है और पेमेंट प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जगदीशपुर में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन राठधाना समेत आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति को मजबूत करने के लिए बिजली निगम द्वारा जगदीशपुर गांव में 33 केवी सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए दो एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। अधिकारी जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं। पेमेंट अटकी, जमीन की रजिस्ट्री लंबित सब स्टेशन के लिए बिजली निगम द्वारा लगभग दो करोड़ रुपए का चैक तैयार कर लिया गया था, लेकिन जमीन के रेट बढ़ने से यह प्रक्रिया रुक गई। अब नए सर्कल रेट के आधार पर पेमेंट जारी करने के लिए संबंधित लेटर का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही पत्र प्राप्त होगा, रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। बढ़ती बिजली खपत से बढ़ रहा लोड जिले में करीब साढ़े चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। गर्मियों के मौसम में बिजली की मांग काफी बढ़ जाती है। जुलाई में एक दिन में बिजली की खपत 1 करोड़ 80 लाख यूनिट तक पहुंच चुकी है। इस कारण लो-हाई वोल्टेज और अघोषित कट जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। नए सब स्टेशनों के निर्माण से इन दिक्कतों को कम करने में मदद मिलेगी। शिकायत केंद्रों पर उमड़ी बिजली समस्याओं की भीड़ गर्मी और उमस के कारण शुक्रवार को अघोषित कटों से लोग परेशान रहे। अकेले एक दिन में बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर 600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें अधिकांश शिकायतें वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और फॉल्ट से संबंधित रहीं। निगम ने शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की। अधिकारी बोले- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य बिजली निगम सोनीपत के एसई जी.आर. तंवर ने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नए सब स्टेशनों का निर्माण जरूरी है। जगदीशपुर में जमीन फाइनल हो चुकी है और जल्द ही पेमेंट प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
सोनीपत में बनेगा 33केवी बिजली सब स्टेशन:2 एकड़ जमीन पर तैयार होगा नया 33केवी सब स्टेशन; पेमेंट अटकी, रजिस्ट्री के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य
1