सोनीपत में बारिश शहरवासियों के लिए बनी आफत, सड़कों पर भरा 3 से 4 फीट पानी, अधिकारियों के दावे हुए हवा हवाई

by Carbonmedia
()

हरियाणा राज्य के सोनीपत शहर में आधे घंटे की बरसात ने ही सोनीपत शहर की तस्वीर बदल दी, जहां पर सड़कें नजर आ रही थीं, वहां पर सिर्फ पानी का तालाब नजर आ रहा है. हालात इस कदर खराब हैं कि कहीं बारिश के पानी में गाड़ियां खराब हो रही हैं, तो कहीं लोग पानी में गिर रहे हैं. शहरवासी अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार लाखों खर्च के बाद भी कहां है पानी निकासी की व्यवस्था.
पहाड़ों में भारी बारिश के बाद अब मैदानी इलाकों में भी बरसात ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तस्वीर सोनीपत शहर की है, जहां पर आप देख सकते हैं कि चारों तरफ पानी ही पानी है. जहां सड़कों से वाहन गुजरते थे, वहीं सभी सड़कें तालाब बन चुकी हैं. यह हालात सिर्फ आधे घंटे की बरसात के बाद हैं और यह पहली बार नहीं हुआ है.
अधिकारी इन हालातों को बदलने के सिर्फ दावे करते हैं
जितनी बार सोनीपत में बरसात होती है, हालात ऐसे ही होते हैं और अधिकारी इन हालातों को बदलने के सिर्फ दावे करते हैं. ऐसे दफ्तर में बैठकर लाखों रुपए का बजट पास होता है कि सभी नालों और सीवरों की सफाई कर बारिश के पानी की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.
लेकिन जब बरसात होती है, तो सभी दावे और लाखों रुपए पानी में तैरते हुए नजर आते हैं और इसका खामियाजा सोनीपत की आम जनता को भुगतना पड़ता है. सोनीपत शहरवासी इस कदर परेशान हैं कि वे अब सभी अधिकारियों से सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार जो दावे किए जा रहे थे, उन दावों का एक प्रतिशत भी व्यवस्था क्यों नहीं की गई.
सभी सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भरा है
भारी बारिश और बदहाली के बाद बदलती सोनीपत शहर की तस्वीर को देखकर शहरवासियों का कहना है कि अगर बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था की गई होती तो ऐसे हालात न होते. सभी सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भरा है.
सड़कों पर न वाहन चालक चल सकते हैं, न पैदल लोग जा सकते हैं, और वाहन चालकों की गाड़ियां खराब हो रही हैं. ऐसे में शहरवासी सवाल कर रहे हैं कि नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी कहां हैं, जिनके हाथों में सोनीपत शहर की व्यवस्था है. अगर वे दावे न करते और हकीकत में काम करते तो हालात बदल सकते थे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment