सोनीपत के मुरथल में पैतृक संपत्ति को लेकर एक परिवार में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। चाचा-चाची समेत परिवार के कई सदस्यों ने मिलकर एक युवक और उसके बुजुर्ग दादा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल युवक को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर किया गया है। सन्नी कुमार निवासी भाड़ा पाना मुरथल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने 71 वर्षीय दादा राज सिंह की देखभाल के लिए गांव में रहता है, जबकि उसके माता-पिता पंचकूला में रहते हैं। सुबह करीब 9:30 बजे उसके चाचा सोनू और चाची सीमा ने घर आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शिकायत के अनुसार, जब सन्नी ने गाली-गलौज का कारण पूछा, तो आरोपियों ने कहा कि “राज सिंह हमारा बाप है, तुम्हारा यहां कोई हक नहीं है।” इसी दौरान सन्नी का दूसरा चाचा वीरेंद्र और चाची ज्योति भी डंडे लेकर आ गए। सभी ने मिलकर सन्नी पर लात-घूंसों और डंडों से हमला कर दिया। जब बुजुर्ग राज सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन्हें भी नहीं बख्शा गया। आरोपियों ने जाते समय सन्नी को जान से मारने की धमकी भी दी और मुरथल छोड़कर जाने को कहा। घायल काे पहले जनरल अस्पताल सोनीपत ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने मेडिको लीगल रिपोर्ट में कुल 7 चोटें दर्ज की हैं। पुलिस ने पीएसआई परवीन के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों जोगिंदर उर्फ सोनू, वीरेंद्र, सीमा और ज्योति के खिलाफ धारा 115(2), 351(3), 3(5), 126(2) BNS के तहत मुकदमा नंबर 193 दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनीपत में संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद:चाचा-चाची ने पोते और बुजुर्ग पर किया लाठी-डंडों से हमला, युवक रोहतक रेफर
10