सोनीपत जिले में पुलिस आयुक्त ममता सिंह (IPS, ADGP) ने साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक को सम्मानित किया है। स्वीटी पिछले 8 सालों से नशामुक्त भारत के लिए काम कर रही हैं। 11 जुलाई 2025 को पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित समारोह में ममता सिंह ने स्वीटी के नशा मुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए। स्कूलों-कॉलेजों में युवाओं को किया जागरूक इस दौरान उन्होंने स्वीटी को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया। स्वीटी और उनकी टीम पिछले चार वर्षों से हस्ताक्षर अभियान चला रही हैं। टीम स्कूलों, कॉलेजों और खेल अकादमियों में जाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करती है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा बर्बादी का कारण है, इससे खुद भी बचें और दूसरों को भी बचाए। कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रबीना पी भी उपस्थित रही।
सोनीपत में साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक को किया सम्मानित:8 साल से चला रही नशामुक्त अभियान, पुलिस कमिश्नर ने प्रयास को सराहा
3