सोनीपत में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला रोजगार कार्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आईटीआई में 198 विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इनमें से 75 निबंध माई भारत पोर्टल पर अपलोड किए गए। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया और आईटीआई प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित 75 पुस्तकें छात्रों को वितरित कीं। अनुदेशिका सुनीता देवी ने छात्रों को तकनीकी और डिजिटल कौशल के महत्व तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। संस्थान में छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने पार्क, वर्कशॉप और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। गणमान्य व्यक्तियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित शिविर में 212 युवाओं ने भाग लिया। जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी। सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को मासिक भत्ता और मानदेय दिया जाता है। पंजीकृत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और निजी व्यवसाय के लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध है। शिविर में एलआईसी, पुखराज हैल्थकेयर और पीएसएन जैसी कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना, कौशल विकास के अवसर प्रदान करना और रोजगार में सहयोग करना है। सविता लांबा ने सक्षम युवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के बेरोजगार युवाओं को क्रमशः 1200, 2000 और 3500 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता तथा 100 घंटे का कार्य मिलने पर 6000 रुपए मानदेय भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन कर निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए अवसर उपलब्ध कराता है। साथ ही, पंजीकृत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, निजी व्यवसाय हेतु ऋण सुविधा और अन्य प्रकार की सहायता भी दी जाती है।
सोनीपत में सेवा पखवाड़ा पर विभिन्न कार्यक्रम:आईटीआई में 198 छात्रों ने लिखे निबंध; 212 युवाओं को रोजगार पर दी जानकारी
14