सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में चल रही CBSE नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को हरियाणा के धनुर्धरों ने शानदार प्रदर्शन किया। सात राज्यों से आए लगभग 2 हजार प्रतिभागियों की इस प्रतियोगिता में कई प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता पांच दिन चलेगी। बुधवार को सोनीपत के पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, डा.बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत के कुलपति डा.देवेंद्र सिंह व रजिस्ट्रार आशुतोष मिश्रा, मिस्टर यूनिवर्स रहे बॉडी बिल्डर प्रवीण नांदल , पूर्व एईओ जगवीर सिंह मलिक आदि गणमान्य लोगों ने यहां पहुंचकर तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। तीरंदाजी चैंपियनशिप के तीसरे दिन के परिणाम अंडर-19 कंपाउंड व्यक्तिगत (लड़के): अंडर-19 कंपाउंड व्यक्तिगत (लड़कियां): टीम चैंपियनशिप:
सोनीपत में CBSE नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप:7 राज्यों के 2000 खिलाड़ी दिखा रहे कौशल; तीसरे दिन मैच में हरियाणा का दबदबा
3