वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) विवादों में घिरी हुई है. कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिस वजह से भारत-पाक (IND vs PAK Match Cancelled) मैच को रद्द किया जा चुका है. WCL में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में हरभजन सिंह का नाम भी शामिल रहा. अब हरभजन की एक तस्वीर ने सोचल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसके कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
WCL 2025 का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है. वहीं हरभजन के ट्रोल होने का कारण यह है कि उन्हें एक पाकिस्तानी रेस्तरां में डिनर करते देखा गया है. भज्जी को एक पाकिस्तानी रेस्तरां में देखते ही भारतीय फैंस उनपर बरस पड़े और उनके लिए सोशल मीडिया पर अभद्र कमेन्ट भी किए जा रहे हैं. यहां तक कि उनके लिए ‘भारत विरोधी’ जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया.
एक व्यक्ति ने कहा कि हरभजन सिंह हमेशा भारत के खिलाफ ही रहते हैं. वो पाकिस्तानी रेस्तरां में डिनर कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए. वहीं एक व्यक्ति ने हरभजन सिंह से ऐसा करने का कारण पूछा, साथ ही उन्होंने भज्जी के लिए ‘पाखंड’ शब्द का भी इस्तेमाल किया.
He is always against INDIA DINNER AT PAKISTANI RESTAURANT SHAME ON YOU HARBHAJAN@harbhajan_singh pic.twitter.com/WZbmGObqVf
— Bahubali™ (@thalaforareas0n) July 20, 2025
Reports say Harbhajan Singh, who boycotted playing against Pakistan, had dinner at a Pakistani restaurant last night.explanation needed! Hypocrisy much? pic.twitter.com/Z46jmDMw4E
— X_Addicted (@AddictedbyX) July 20, 2025
Boycotted to play against Pakistan but Had dinner at a Pakistani restaurant last night as per reports. @harbhajan_singh Explanation needed 🤣 #WCL2025 @SAfridiOfficial #DualStandard pic.twitter.com/NCTConhaGZ
— Dr. Vinod Yadav (@DrVinodYadav_) July 20, 2025
Harbhajan Singh boycotts Pakistan in matches but happily dines at a Pakistani restaurant right after. The hypocrisy is piping hot just like the biryani. 🍛 pic.twitter.com/yuTiLfbRTJ
— Ahmed¹⁸ (@testcap269) July 20, 2025
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का आगाज 18 जुलाई से हुआ था, जिसमें भारत का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से होना था, लेकिन अब इसे रद्द किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
भारत में नहीं होगा WTC का फाइनल, BCCI का प्लान बर्बाद; ICC ने 2027 से 2031 तक का फैसला सुनाया