कुरुक्षेत्र में कांग्रेस से रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज शाहाबाद के बाढ़ प्रभावित कठवा, मुगल माजरा, तंगौर समेत कई इलाकों का दौरा किया। साथ ही मारकंडा मंदिर में दर्शन कर बाढ़ से राहत दिलाने के लिए प्रार्थना की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बाढ़ से निपटने में सत्ता पक्ष पूरी तरह विफल साबित हो गया है। हरियाणा आज प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा है। आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष की लापरवाही के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी। पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री जी ने फ्लड कंट्रोल बोर्ड की बैठक तक नहीं की। कोई राहत पैकेज नहीं हुड्डा ने कहा कि केंद्र या प्रदेश सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज घोषित नहीं हुआ। पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, कश्मीर, गुजरात समेत कई प्रदेशों ने राहत पैकेज की घोषणा कर दी, लेकिन हरियाणा अकेला ऐसा प्रदेश है जहां न के केंद्र की तरफ से न ही प्रदेश सरकार की तरफ से कोई राहत पैकेज घोषित किया गया। ड्रेन की सफाई तक नहीं हुई दीपेंद्र बोले कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पिछले 11 साल में कोई नई ड्रेन बनवाना तो दूर की बात पुरानी ड्रेन की सफाई भी नहीं कराई गई। इसी का खामियाजा हरियाणा प्रदेश के लोग भुगत रहे हैं। सरकार को शाहबाद के बाढ़ग्रस्त इलाके का सर्वे करवाकर मारकंडा की खुदाई व सफाई करवानी चाहिए। रिंग बांध की जरूरत सांसद ने कहा कि मारकंडा मंदिर से लेकर गुमटी तक रिंग बांध बनवाया जाए। अगर जरूरत पड़े तो इसके लिये और जमीन एक्वायर करके जमींदारों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। जो रेत बहकर इनके खेतों में आ गई उसका मालिकाना हक भी जमींदार को दिया जाए।
हरियाणा प्राकृतिक नहीं, प्रशासनिक आपदा से जूझ रहा:कुरुक्षेत्र में बोले दीपेंद्र- केंद्र न प्रदेश से मिला राहत पैकेज; बाढ़ग्रस्त इलाके का लिया जायजा
17