हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त खेल संगठनों पर अब सरकार नकेल कसने जा रही है। ऐसे संघों को लेकर हरियाणा ओलंपिक संघ की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में गैर मान्यता प्राप्त खेल संगठनों द्वारा किए जा रहे खेल आयोजनों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। एडवाइजरी में हरियाणा के खिलाड़ियों को इसकी पूरी जानकारी के बाद अपने विवेक पर हिस्सा लेने की सलाह दी गई है। हरियाणा ओलंपिक संघ इस प्रकार के आयोजनों को मान्यता नहीं देता है। ओलंपिक संघ की ओर से जारी लेटर में जिला खेल अधिकारियों ( महासचिव, जिला ओलंपिक संघ ) के इस प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होने पर भी नाराजगी जताई गई है। यहां पढ़िए प्वाइंट वाइज संघ की एडवाइजरी… 1. संघ के अधिकार क्षेत्र से बाहर कर रहे काम हरियाणा ओलंपिक संघ के संज्ञान में आया है कि राज्य में कई गैर-मान्यता प्राप्त और असंबद्ध संगठनों द्वारा खेल आयोजन करवाए किए जा रहे हैं, जिनकी खिलाड़ियों को जानकारी नहीं होती है कि ये संगठन हरियाणा ओलंपिक संघ, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकार क्षेत्र से बाहर काम कर रहे हैं। 2. खिलाड़ियों को होता है नुकसान खिलाड़ियों को इस बारे में बताना बेहद आवश्यक है कि हरियाणा ओलंपिक संघ / भारतीय ओलंपिक संघ से संबंधित खेलों के आयोजनों में भाग लेने से उनको बेहतर फायदा हो सकता है। संघ की तरफ से इस प्रकार के गैर मान्यता प्राप्त और असंबद्ध संगठनों द्वारा करवाए जा रहे खेलों को किसी प्रकार का समर्थन नहीं है। इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को भी भ्रमित करते हैं इसलिए खिलाड़ियों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी जुटानी आवश्यक है। 3. खेल अधिकारी भी ले रहे भाग इसके अलावा यह भी देखा गया है कि कुछ खेल अधिकारी ऐसे अनधिकृत आयोजनों में भाग लेते हैं। हालांकि ये आयोजन किसी भी इरादे से किये गए हो लेकिन हरियाणा ओलंपिक संघ इस प्रकार के आयोजनों को वैधता प्रदान नहीं करता है।यह पत्र खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने के लिए जारी किया गया है। हरियाणा ओलंपिक संघ हमेशा खिलाड़ियों के हित के लिये प्रतिबद्ध है।
हरियाणा में गैर मान्यता खेल संगठनों पर कसेगी नकेल:ओलंपिक संघ ने जारी की एडवाइजरी; खिलाड़ी अपने विवेक से हिस्सा लें, खेल अधिकारी भी दूर रहें
7