हरियाणा सरकार सूबे के बुजुर्गों को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में अब बुजुर्गों के हेल्थ असिसमेंट रिपोर्ट तैयार कराएगी। इस योजना को सीएम नायब सैनी ने भी मंजूरी दे दी है। इस योजना के जरिए सीनियर सिटीजन को आने वाली हेल्थ प्रॉब्लम को पहचान कर उनका इलाज कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यक्तिगत देखभाल योजनाएं सरकार बनाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा के सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS), रोहतक को जिम्मेदारी दी है। इस योजना से क्या होगा फायदा हरियाणा सरकार की इस योजना से सीनियर सिटीजन में संभावित स्वास्थ्य समस्याओं की आसानी से पहचान हो सकेगी। इसके साथ उनके पूरे स्वास्थ्य का सही असिस्टमेंट पता हो पाएगा। इसके अलावा योजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद करने के लिए उनके निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर उनके देखभाल योजनाएं बनाई जा सकेंगी। रोहतक पीजीआई देगा ट्रेनिंग स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा के सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) में तैनात चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस), रोहतक द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) कार्यालय द्वारा हाल ही में जारी एक लेटर में लिखा है कि विभाग ने विशेष बुजुर्गों की देखभाल की तत्काल आवश्यकता को स्वीकार किया है तथा इस पहल के लिए पीजीआईएमएस-रोहतक प्रशंसा भी की है। वीसी बोले- इससे राहत मिलेगी इसकी पुष्टि करते हुए, रोहतक स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एचके अग्रवाल ने कहा कि इस पहल से वृद्ध लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया, यह कार्यक्रम यह सुनिश्चित करेगा कि बुजुर्ग लोगों को न केवल अपने निकटतम केंद्र पर समय पर स्वास्थ्य सेवा मिले, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कार्यात्मक स्वास्थ्य का नियमित रूप से व्यापक और नियमित मूल्यांकन भी हो। पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक (MS) डॉ. कुंदन मित्तल ने कहा कि ट्रेंड स्पेशलिस्टों द्वारा हेल्थ रिपोर्ट तैयार करने और उनके इलाज करने से बुजुर्गों के स्वस्थ और लंबा जीवन जीने की संभावना में उल्लेखनीय सुधार होगा।
हरियाणा में बुजुर्गों की तैयार होगी हेल्थ असिस्टमेंट रिपोर्ट:जरूरत के हिसाब से मिलेगा इलाज; प्लानिंग के लिए डॉक्टर्स को रोहतक PGI करेगा ट्रेंड
1