हरियाणा राज्य के करनाल के गोंदर गांव में एक महिला ने गांव में रहने वाली 13 महिलाओं को लालच देकर उनसे सोने-चांदी के जेवर लिए और अब फरार हो गई. महिला बड़े शातिराना अंदाज से गांव में रहने वाली महिलाओं को अपने जाल में फांस लिया.
खुद को डिजा इन एकत्र करने वाली बताने वाली महिला ने पहले गांव में रहने वाली महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर लिए और फिर एक बर्तन इनाम के तौर पर लौटा दिए. कुछ दिनों में एक-एक करके गांव की लगभग 13 महिलाएं उसके झांसे में आ गईं और सोने-चांदी के गहने उस महिला को सौंप दिए.
महिला 3 सोने की और 2 चांदी की चीजें लेकर गई
गांव में रहने वाली एक महिला ने बताया, बीते शुक्रवार को जब महिला गांव में नहीं पहुंची, तो उन्हें ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ. अब सभी पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को अपनी शिकायत दी है. गांव में रहने वाली उषा नाम की महिला कुछ दिन पहले हमारे घर की बहू को काफी बड़ा भगोना देकर गई थी.
उन्होंने कहा, महिला को देखकर हमने सोचा कि हम भी देखते हैं. हमें भी पायल के बदले एक बड़ी ड्रम दी गई. तीसरे दिन वह महिला फिर आई और 5 तोलने (टूम) और लेकर गई. वह महिला 3 सोने की और 2 चांदी की चीजें लेकर गई. अब वह नहीं आई.
गांव की महिलाओं का विश्वास भी जीत चुकी थी
गांव की महिला ने बताया कि महिला हमें कहकर गई थी कि आपको 10,400 रुपये का ऑफर मिलेगा, एक गिफ्ट मिलेगा. हमें कुछ भी नहीं मिला है. 5 बार वह महिला हमारे गांव में आई थी. आखिरी बार परसों हमने उस महिला को अपने गांव में देखा था.
ऐसे ही गांव की कई महिलाओं को वह महिला लालच देकर ठगी कर ले गई. गांव में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि महिला ने गांव में रहने वाली कई महिलाओं को लालच देकर उनका सोने और चांदी का सामान इकट्ठा कर लिया, क्योंकि कई दिनों से वह आ रही थी और गांव की महिलाओं का विश्वास भी जीत चुकी थी.
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत
गांव में रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी के गले में पहनने वाला ‘ॐ’ बनवाया था, जिसकी कीमत लगभग 15,500 रुपये थी. मेरे मना करने के बावजूद भी मेरी पत्नी ने उसे सोने का मंगलसूत्र दे दिया और उसके बाद से वह शादीशुदा महिला गांव में नहीं आई.
फिलहाल इस मामले में अब आगामी कार्रवाई क्या होती है, यह आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा. लेकिन जहां पर ऐसी महिलाओं से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है, वहीं कहीं न कहीं एक लालच भी इन महिलाओं पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है.
हरियाणा में शातिर महिला का जाल, 13 महिलाओं को लगाया सोने-चांदी का चूना, जानिए कैसे?
2