हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सूबे में धान खरीद की डेट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में एक अक्टूबर के बजाय 22 सितंबर को खरीद होगी। सीएम सैनी हरियाणा के मिलर्स को राहत देते हुए कहा, हरियाणा राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा मुझे यह बताया गया था कि वर्ष 2024-25 में भारतीय खाद्य निगम द्वारा चावल की डिलीवरी लगभग 45 दिन देर से शुरू हुई। इस कारण मिलर्स अपना कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण नहीं कर पाए। इसलिए राईस मिलर्ज को दिए जाने वाली बोनस की राशि की अवधि को 15 मार्च, 2025 से बढ़ाकर 30 जून, 2025 करने की घोषणा करता हूं। इससे लगभग 1,000 मिलों को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त राईस मिलर्ज की चावल की डिलीवरी अवधि को रि-शेड्यूल करते हुए 30 जून, 2025 करने का निर्णय लिया गया है। जिससे राईस मिलर्स को बोनस की राशि के अतिरिक्त होल्डिंग चार्जिज में भी 50 करोड़ रुपए छूट का लाभ प्राप्त होगा।
हरियाणा में 22 सितंबर से शुरू होगी धान खरीद:CM सैनी ने किया ऐलान; मिलर्स की बोनस राशि अवधि बढ़ाई, चावल डिलीवरी अवधि को रि-शेडयूल किया
8