हरियाणा में 30 BDPO को मिली पहली पोस्टिंग:ट्रेनिंग के बाद अलॉट हुए स्टेशन, विकास कार्यों में आएगी अब तेजी

by Carbonmedia
()

हरियाणा में ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से 30 BDPO को मिली पहली पोस्टिंग दी गई है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें स्टेशन अलाॅट किए गए हैं। BDPO की कमी झेल रहे विभाग के पास अब 30 नए अधिकारी होने से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों में अब तेजी आएगी। विभाग द्वारा दीपांशु जिंदल को यमुनानगर का जगाधरी, रोहन दहिया को रोहतक का लाखनमाजरा, शिखा को रोहतक का सांपला, सुनीता को रेवाड़ी का जाटूसाना, शीतल को गुरुग्राम का फरूखनगर, अंकित को हिसार-2, सुखप्रीत सिंह को फतेहाबाद का भट्‌टू कलां, शीतल गुलिया काे पानीपत, ऋतु को कैथल का कलायत मुकुल दहिया को रोहतक का महम, स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा को सिरसा का नाथूसरी चौपटा ब्लॉक अलॉट हुआ है। सोमवीर खटकड़ घरौंडा के BDPO सोमवीर खटकड़ को करनाल का घरौंडा, सौरभ उपाध्याय को रेवाड़ी, अश्विनी कुमार को रोहतक का कलानौर, ईशान शर्मा को महेंद्रगढ़ का नांगल चौधरी, आदित्य श्योराण को हिसार का आदमपुर, शिखा को करनाल का निसिंग, आरती को फरीदाबाद का तिगांव, सिमरन को कैथल का पूंडरी, भारती को झज्जर, सचिन को महेंद्रगढ़ का सीहमा, फैनी को अंबाला का साहा ब्लाॅक अलॉट किया गया है। सचिन होंगे ऐलनाबाद के BDPO सचिन कुमार को सिरसा का ऐलनाबाद, अभिषेक आनंद को यमुनानगर का प्रतापनगर, मोनिका को करनाल, सत्येंद्र सिंह बैनीवाल को भिवानी का बवानी खेड़ा, विशाल आजाद को नूंह का नगीना, राघव को पंचकूला का बरवाला, प्रियंका रावत को फरीदाबाद, शुभम को अंबाला का शहजादपुर ब्लाॅक दिया गया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment