1
हरियाणा सरकार ने 2 IAS अफसर और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर किया है। IAS अधिकारी दीपक बाबुलाल को कैथल में म्युनिसिपल कमिश्नर लगाया गया है। इसी तरह, IAS निशा को पंचकूला जिला परिषद की CEO लगाया गया है। इसी तरह, HCS अधिकारी सुमित कुमार को गुरुग्राम जिला परिषद और शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड का CEO लगाया गया है। राजीव प्रसाद को हरियाणा विधानसभा का सेक्रेटरी लगाया गया है। राहुल मित्तल को हिसार में हरियाणा रोडवेज डिपो का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है। हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…