हरियाणा में 80वें बर्थडे पर 10 हजार फीट से डाइविंग:रिटायर लेडी प्रोफेसर ने 260 किमी/घंटे की रफ्तार से लगाया जंप, बेटे ने इच्छा पूरी की

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नारनौल में संस्कृत की रिटायर लेडी प्रोफेसर डॉ. श्रद्धा चौहान ने अपने 80वें जन्मदिन पर भारत की सबसे उम्रदराज महिला स्काई डाइवर बनने का रिकॉर्ड बनाया है। लेडी प्रोफेसर ने यह कारनामा 10 हजार फीट की ऊंचाई से 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से क्राफ्ट प्लेन से डाइव लगाकर बनाया है। इस रिकॉर्ड को बनाने में लेडी प्रोफेसर के आर्मी से रिटायर ऑफिसर बेटे की मुख्य भूमिका रही। एक बार उन्होंने बेटे के सामने ने खुले आसमान में उड़ने की इच्छा जताई थी। बस फिर क्या था, बेटे ने मां की इच्छा को पूरा करने की ठान ली। मां के 80वें जन्मदिन पर बेटे ने उनके इस सपने को पूरा करने के लिए चुना और नारनौल में बने देश के एकमात्र स्काई डाइविंग स्कूल में लाकर इसे पूरा कराया। लेडी प्रोफेसर के स्काई डाइविंग के 3 PHOTOS… लेडी प्रोफेसर का कैसे पूरा हुआ सपना, सिलसिलेवार ढंग से जानिए… राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिले की रहने वाली
लेडी प्रोफसर डॉ. श्रद्धा चौहान राजस्थान के कोटपुतली बहरोड़ जिला के गांव दौलत सिंह की ढाणी की रहने वाली है। श्रद्धा चौहान जोधपुर में संस्कृत की प्रोफेसर रह चुकी हैं। उनके बेटे सौरभ सिंह शेखावत आर्मी से ऑफिसर पद से रिटायर है। सौरभ वर्तमान में नारनौल स्काई डाइविंग स्कूल में बतौर ट्रेनर काम रहे है। इसी जुलाई में श्रद्धा चौहान ने अपना 80वां जन्मदिन मनाया है। एक साल पहले जताई थी खुले आसमान में उड़ने की इच्छा
रिटायर आर्मी आफिसर सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि उनकी मां 80 साल की होने के बावजूद सभी कार्य आसानी से करती हैं। एक साल पहले 21 अगस्त को जब वे यहां नौकरी पर ज्वाइन करने आए तब उसकी मां ने पूछा था कि बेटा आर्मी से रिटायरमेंट लेकर यह कैसी नौकरी कर रहा है। तब उन्होंने अपने माता-पिता को यहां पर लाकर यह सब दिखाया। तब उनके समझ में आया था कि यह एक नई और चैलेंजिंग जॉब है। तभी उन्होंने इच्छा जताई थी कि वे भी बेटे की तरह खुले आसमान में उड़ान भरें। बेटे ने की इच्छा पूरी की, जन्मदिन का दिया तोहफा
सौरभ सिंह शेखावत ने बताया कि मां की इच्छा पूरी करने लिए उन्होंने ठान लिया था। वे इसके लिए ऐसा दिन चुनना चाहते थे, जो यादगार रहे। इसके लिए उन्होंने मां का बर्थडे वाला दिन (एक जुलाई) सबसे बढ़िया ऑप्शन लगा। एक दिन वे राजस्थान जाकर मां को अपने साथ ले और स्काई डाइविंग स्कूल दिखाकर उसकी इच्छा अनुसार आसमान में उड़ने का तोहफा दिया। उत्साह के साथ बिना डरे 10 हजार फीट से लगाई जंप
सौरभ ने बताया कि स्काई डाइविंग के सभी जरूरी नियमों का पालन करने के बाद उन्होंने मां श्रद्धा चौहान को डाइव के लिए खुद तैयार किया। तैयार होते वक्त मां काफी रोमांचित और उत्साहित थी। जरूरी सेफ्टी उपकरण पहनने के बाद वे मां के साथ प्लेन में सवार हुई और 10 हजार फीट पर पहुंचने के बाद जंप कर दिया। जंप के साथ उनके नीचे आने की रफ्तार 260 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मगर, बिल्कुल भी नहीं डरी और आसानी से उन्होंने यह कर दिखाया। सरपंच भी रह चुकी श्रद्धा चौहान, वीडियो हो रहा वायरल
श्रद्धा चौहान गांव दौलत सिंह पुरा की सरपंच भी रह चुकी हैं। वे जोधपुर से रिटायर होने के बाद गांव की सरपंच बनी थी। डॉ. चौहान को सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस और स्पाइनल डिस्क जैसी स्वास्थ्य समस्याएं थीं। इसके बावजूद श्रद्धा चौहान ने दस हजार फुट की ऊंचाई से जंप लगाकर जो डेयरिंग दिखाई है, जो जवान उम्र में अच्छे-अच्छे नहीं दिखा पाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी स्काई डाइविंग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बेटा बोला- माता-पिता ही हमारे सबकुछ होते हैं
80 साल की उम्र में स्काई डाइविंग करने पर बेटे सौरभ बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता ही हमारे सबकुछ होते हैं। अपनी पूरी जिंदगी माता-पिता अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने में लगा देते है। बच्चों की भी जिम्मेदारी बनती है कि माता-पिता को खुश रखना भी हमारा काम हैं। मां की इसी इच्छा को उन्होंने उनके 80 वे जन्मदिन पर पूरा कर उनको तोहफा दिया है। वीडियो पर एक लाख व्यूज जा चुके
स्काईहाई इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया, जिस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जैसे ही डॉ. चौहान ने लैंड किया, वहां मौजूद लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई देने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए इकट्ठा हो गए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment