हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र को लेकर भाजपा में घमासान मच गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और उनकी मंत्री बेटी आरती राव को अब भाजपा के ही पूर्व मंत्री ने करारा जवाब दिया है। राव पिता-पुत्री ने दावा किया था कि उनकी बनाई हवा की वजह से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी। इसके जवाब में पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- गजब !! अहीरवाल के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य विपक्षी दल से मिलकर चुनाव लड़ने वाले भी पार्टी की हवा बनाने का दावा कर रहे हैं। बता दें कि गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने एक रैली में भरे मंच से CM नायब सैनी को कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए। इसके बाद 18 जुलाई को उनकी स्वास्थ्य मंत्री बेटी आरती राव ने रेवाड़ी के कोसली में कहा था कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन हमने सोचा और हवा बनाई। इससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। CM के राव इंद्रजीत को दोटूक जवाब से गरमाई राजनीति राव इंद्रजीत ने दक्षिण हरियाणा के 12 MLA को डिनर कराया
इसके बाद अचानक 18 जून को चंडीगढ़ में मंत्री बेटी आरती राव की कोठी में राव इंद्रजीत ने दक्षिणी हरियाणा के 12 विधायकों के लिए डिनर रखा। जिसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा फैल गई कि राव इंद्रजीत डिनर डिप्लोमेसी के जरिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि राव ने सफाई दी कि यह रूटीन न्योता था, जिसके पीछे किसी तरह के सियासी मकसद को नहीं देखा जाना चाहिए। मामले को खत्म करने के लिए राव इंद्रजीत ने सीएम नायब सैनी को भी डिनर कराया। पूर्व मंत्री ने डिनर में शामिल कांग्रेस MLA को भी घेरा था
पूर्व मंत्री अभय यादव ने राव के डिनर में गईं नांगल चौधरी की MLA मंजू चौधरी को भी घेरा था। डॉ. यादव ने लिखा था कि मंजू चौधरी का डिनर पर ही नहीं भाजपा में भी स्वागत है। चुनाव के समय भाईचारा भी बना रहेगा और पार्टी का भी कोई बंधन नहीं होगा। इस पर मंजू चौधरी ने लिखा था कि राव साहब और हमारे परिवार के बीच दशकों से पारिवारिक संबंध हैं। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, पर व्यक्तिगत संबंध और मानवीयता बनी रहती है। इसे भी राजनीति में घसीटना आपकी मानसिक हताशा को दर्शाता है। जहां तक जनता की बात है तो नांगल चौधरी की जनता में भारतीय जनता पार्टी की झूठी नीतियों, दिखावटी नारों व खोखली राजनीति से तंग आकर हमें अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया।
हरियाणा BJP में अहीरवाल क्षेत्र पर घमासान:पूर्व मंत्री ने राव पिता-पुत्री को घेरा; बोले- विपक्षी दलों से मिलकर लड़े, अब हवा बनाने का दावा
1